×

UP Election 2022: आजमगढ़ में सीएम योगी ने जनसभा संबोधित करते हुए सपा पर कसा तंज, बोले- नहीं बनाई सपा ने कोई योजना

Azamgarh: यूपी के आजमगढ़ जिले के करतालपुर में बीजेपी सदर प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे सीएम योगी ने जनसभा संबोधित करते हुए सपा पर जोर का कसा तंज।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 2 March 2022 10:54 PM IST
Yogi Adityanath
X

योगी आदित्यनाथ।

Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के करतालपुर क्षेत्र में बीजेपी सदर प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की योजनाओं के बखान के साथ ही सपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मैं यहां आया तो बुलडोजर खड़ा मिला। अब तो कंपनी वाले को हर जिले में एक बुलडोजर देना चाहिए पहले हमें किराए पर लेना पड़ता था। बुलडोजर एक्सप्रेस-वे बनाने के काम आता है तो माफियाओं को रोकने का भी काम करता है बुलडोजर चलाने व विकास करने के लिए दमदार सरकार की जरूरत है।

जनसभा की शुरुआत में योगी ने कहा कि किसानों का ऋण माफ हुआ, छह लाख 72 हजार किसानों के खाते में सालाना 6 हजार पहुंच रहा है। आजमगढ़ को नई पहचान दी रही है। हर गांव को सड़क व बिजली से जोड़ा जा रहा है। हर घर नल की योजना स्वीकृत हुई है। 63 हजार से ज्यादा गरीबों को आवास दिया है। 63 हजार से ज्यादा किसान का ऋण माफ हुआ है।

नहीं बनाई सपा ने कोई योजना

आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाएंगे। सपा ने कोई योजना नहीं बनाई। सपा के बड़े नेता सांसद चुने गए लेकिन कोई योगदान नहीं दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस, एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी हमने दिया। आजमगढ़ की पहचान का संकट खड़ा किया। अहमदाबाद ब्लास्ट के फांसी मिले एक आरोपी के पिता समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।

समाजवादी पार्टी ने आतंकवाद, पेशेवर माफियाओं, गुण्डा को प्रश्रय दिया। कोरोना में डबल इंजन सरकार ने फ्री में दवा, वैक्सीन दी। अगर सपा बसपा की सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में बिक जाती। आजमगढ़ में 36 से 40 लाख लोग फ्री में महीने में दो बार केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से राशन पा रहे हैं। 17 से पहले बिजली जाति मजहब में मिलती थी।

सपा की सरकार थी तब शिब्ली कॉलेज में अजीत राय और सुन्नर यादव की हत्या हुई थी। पहले धर्मशाला, होटल में आजमगढ़ के लोगों को जगह नहीं मिलती थी। बीजेपी ने यूपी को गौरव प्रदान किया। आजमगढ़ में पिछले दिनों जहरीली शराब काण्ड में सपा प्रत्याशी लिप्त हैं।

ऐसा कोई नाजायज काम नहीं को सपा नहीं करती। उनकी संवेदना किसान, युवा, महिला के लिए नहीं है बल्कि पेशेवर माफिया, आतंकियों के प्रति है। उनको पीड़ा तब होती है जब माफिया पर बुलडोजर चलता है। जो हमने कहा वह किया। पांच चरण के चुनाव में बीजेपी बहुमत से आगे चल चुकी है। छठे चरण में स्कोर जायेगा 275।

तीसरे चरण के चुनाव के बाद से ही सपा नेता विदेश भागने की फिराक में है। गुर्गे नेपाल भागने की फिराक में है लेकिन भागने ना पाएंगे गर्मी यही निकालेंगे। पांच साल में पांच लाख को नौकरी दी, दो करोड़ को रोजगार से जोड़ा। विकास के नाम पर सपा ने कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई। हम दो करोड़ टैबलेट, स्मार्टफोन देंगे।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story