TRENDING TAGS :
UP Election 2022: चौथे चरण के लिए कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों सूची की जारी, सोनिया गांधी-राज बब्बर का नाम नहीं
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए कांग्रेस ने आज 30 स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में गुलाम नबी आजाद, हार्दिक पटेल और सुप्रिया श्रीनेत जैसे तमाम कांग्रेस के बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।
UP Election 2022: कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election) के चौथे चरण के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), गुलाम नवी आजाद (Ghulam Nabi Azad) से लेकर यूपी के तमाम बड़े नेता शामिल हैं। यूपी के चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होना है इसी चरण में राजधानी लखनऊ में भी मतदान होगा। इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) का नाम शामिल नहीं किया गया है।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक
राहुल गाँधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, चरणजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, जफर अली नकवी, केएल शर्मा, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड, सुप्रिया श्रीनेत, राजेश तिवारी, सतनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, उमा शंकर पांडे, शिव पांडे का नाम शामिल है। बता दें तीसरे चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में भी सोनिया गांधी और राज बब्बर का नाम नहीं शामिल था।
बता दें चौथे चरण में 60 सीटों पर 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले की कुल 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इन 60 सीटों में 16 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
यूपी में 403 सीटों पर सात चरण में मतदान
पहला चरण 10 फरवरी
दूसरा चरण 14 फरवरी
तीसरा चरण 20 फरवरी
चौथा चरण 23 फरवरी
पांचवां चरण 27 फरवरी
छठा चरण 3 मार्च
आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा, मतगणना 10 मार्च को होगी।