×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: चुनावों के बीच निषाद पार्टी को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने पार्टी को कहा अलविदा

जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डेहरी गांव में मीडिया से बात करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सूर्यभान यादव ने अपने फैसले के बारे में जानकारी दी।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Divyanshu Rao
Published on: 19 Feb 2022 5:52 PM IST
UP Election 2022
X

डॉ सूर्यभान यादव की तस्वीर  

UP Election 2022: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी मंच सज चुका है। दो दौर के मतदान के बाद राज्य अब तीसरे दौर के मतदान की तरफ अग्रसर है। प्रदेश में चार दौर का मतदान होना अब भी शेष है। ये सीटें पूर्वी उत्तर प्रदेश में हैं। लिहाजा सियासी गतिविधियों का एपिसेंटर अब पूर्वांचल बनते जा रहा है।

बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी को चुनाव के मध्य में बड़ा झटका लगा है। सीनियर नेता रहे डॉ सूर्यभान यादव ने निषाद पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर कार्यरत डॉ सूर्यभान यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी है।

निषाद प्रमुख पर टिकट बेचने का लगाया आरोप

जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डेहरी गांव में मीडिया से बात करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सूर्यभान यादव ने अपने फैसले के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद के तानाशाही रवैये से दुखी होकर त्यागपत्र दे रहे हैं। संजय निषाद पर जोरदार बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो पार्टी के मूल उद्देश्य से विमुख होकर केवल अपने स्वार्थ के लिए पार्टी के नाम पर सबको बेचने का काम किया है।

डॉ सूर्यभान यादव की तस्वीर

इस पार्टी का गठन शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए हुआ था, लेकिन आज ये इससे विमुख हो चुकी है। सूर्यभान यादव ने संजय निषाद की आलोचना करते हुए कहा कि वीरांगना फूलनदेवी के अपमान का जो बदला लेना था, उनकी सीट पर भी उन्होंने किसी निषाद की बजाय एक क्षत्रिय को टिकट थमा दिया। ये पूरे निषाद समाज के साथ कुठाराघात है।

संजय निषाद ने टिकट बेची

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे डॉ सूर्यभान यादव ने पार्टी प्रमुख संजय निषाद पर बाजार लगाकर टिकट बेचने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे उन्हें भी पांच से सात करोड़ रूपये में टिकट दे दिया गया। दरअसल डॉ सूर्यभान यादव शाहगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी लंबे समय से कर रहे थे।

हालांकि टिकट वितरण के दौरान पार्टी ने उनकी बजाय रमेश सिंह को टिकट दे दिया, जिससे वो नाराज हो गए। इस बीच जगह – जगह बातें फैलने लगीं कि निषाद पार्टी ने दो करोड़ रूपए में रमेश सिंह को टिकट दिया है। जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय ले लिया ।

बता दें कि सूर्य़भान यादव 2017 में भी निषाद पार्टी के टिकट पर शाहगंज से चुनाव लड़े थे। उस दौरान उन्हें 21,446 वोट मिला था। उस दौरान ये सीट सपा उम्मीदवार शैलेन्द्र यादव ललई जीतने में सफल रहे। जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी सुभाषपा गठबंधन के उम्मीदवार रहे। इस बार सुभाषका का गठबंधन सपा के साथ है जबकि निषाद पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ है।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story