×

UP Election 2022 : अंतिम चरण के लिए सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी की आज दो रैलियां यहां, CM योगी-अखिलेश-शाह होंगें कहां?

UP Election 2022 : प्रदेश में अब सिर्फ दो चरणों के चुनाव शेष हैं। इसमें छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को ही समाप्त हो गया। इसलिए अब सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अंतिम चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

aman
Written By amanPublished By aman
Published on: 2 March 2022 10:03 AM IST (Updated on: 2 March 2022 10:08 AM IST)
UP Election 2022 : अंतिम चरण के लिए सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी की आज दो रैलियां यहां, CM योगी-अखिलेश-शाह होंगें कहां?
X

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ चला है। प्रदेश में अब सिर्फ दो चरणों के चुनाव शेष हैं। इसमें छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को ही समाप्त हो गया। इसलिए अब सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अंतिम चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) बीजेपी के कई बड़े नेता धुआंधार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इनमें से कुछ रोड शो भी करेंगे।

वहीं, दूसरी तरफ आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी आज एक बार फिर पूरी ताकत के साथ जनसभाएं करेंगे। इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के समर्थन में आज वाराणसी पहुंचेगी। चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी (AAP) भी जोश के साथ फिर उतर रही है। आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) के साथ आज वाराणसी (Varanasi) में जनसभा और रोड शो करेंगे। तो आइये जानते हैं, कौन से नेता कहां चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

पीएम आज सोनभद्र और गाजीपुर में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की आज पहली सभा दोपहर 1 बजे सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में है। तो दूसरी चुनावी रैली दोपहर दो बजे गाज़ीपुर में होगी।

अमित शाह की तीन रैलियां यहां

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह बुधवार को यूपी में तीन जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली सभा सुबह 11.45 बजे बाल्मीकि इंटर कॉलेज, बलुवा, सकलडीहा, चंदौली में होगी। शाह की दूसरी चुनावी जनसभा दोपहर 1 बजे कृषक इंटर कॉलेज, केराकत, मछली शहर, जौनपुर में निर्धारित है। जबकि तीसरी चुनावी रैली दोपहर 2.30 बजे बाबू नक्की सिंह स्मारक महाविद्यालय, मोहब्बतपुर आजमगढ़ में होगी।

सीएम योगी आज मऊ और आजमगढ़ में

वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मऊ और आजमगढ़ में जनसभाएं करेंगे। मऊ में आज वो मधुबन विधानसभा में, घोसी विधानसभा में 12.30 बजे और मऊ सदर मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा दोपहर 1.30 बजे करेंगे। योगी आदित्यनाथ की आज आजमगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र में 2.40 बजे और सगड़ी विधानसभा में 3.30 बजे चुनावी रैली होगी।

अखिलेश की आज यहां है रैलियां

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जौनपुर के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वो सुबह 11:30 बजे गजराज सिंह इंटर कॉलेज, जमुनिया के मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। दोपहर 12:30 बजे उनका फडेरेपुर के मैदान बदलापुर में कार्यकर्ता सम्मेलन है। दोपहर 1:30 बजे जनता जनार्दन इंटर कॉलेज, जासोपुर, चकिया में भी वो कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 2:40 बजे एमकेडी पब्लिक स्कूल, सराय रायचंदा, सुजानगज रोड, मुंगरा बादशाहपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन है। जबकि, दोपहर 3:30 बजे वो नन्हकू राम महाविद्यालय, रामगढ़, बरांवा में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे।

यहां होंगे राजनाथ

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यूपी में दो जनसभाएं करेंगे। सुबह 11.30 बजे वो देवरी विरोही, मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। तो दोपहर 1 बजे बबूरी जूनियर हाई स्कूल, दीनदयाल नगर, चंदौली में जनसभा को संबोधित करेंगे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story