×

UP Election 2022: दादरी विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, किया कोविड नियमों का उल्लंघन

UP Election 2022: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चुनाव आयोग से इस बार चुनाव में सभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद सियासी दल आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Rajat Verma
Published on: 17 Jan 2022 10:40 PM IST
BJP MLA Tejpal Nagar
X

भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही प्रदेश के सभी सियासी दलों ने चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है। हालांकि इस बार के चुनाव प्रचारों में कोरोना महामारी के चलते पहले जैसी भीड़-भाड़ पर चुनाव आयोग ने सख्त पाबंदी लगा दी है तथा कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

इसी के मद्देनजर वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी विधानसभा के विधायक और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर (BJP MLA Tejpal Nagar) के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

तेजपाल नागर सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र दादरी विधानसभा में प्रचार के दौरान ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद थे तथा पुलिस के अनुसार तेजपाल नागर द्वारा इसी दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन किया है। इसके मद्देनज़र पुलिस की विधायक तेजपाल नागर के अतिरिक्त पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत दादरी विधानसभा के बिसरख पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि-"महामारी रोग अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा), 269 (गैरकानूनी रूप से अथवा लापरवाही से किसी भी खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाना) और 270 (ऐसे कार्य जिसके चलते खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना बने) के तहत विधायक तेजपाल नागर और उनके 5 अन्य अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।"

दरअसल तेजपाल नागर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे चुनाव प्रचार के दौरान ही सोशल मीडिया पर उनका और उनके समर्थकों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें तेजपाल नागर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर चुनाव प्रचार करते नज़र आ रहे हैं।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story