×

UP Election 2022: दूसरे चरण में भी आपराधियों की भरमार, 33 प्रतिशत उम्मीदवार केवल 5वीं से 12वीं पास

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 193 (33 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 9 Feb 2022 3:35 PM IST
UP Election 2022: In the second phase too, there are criminals, 33 percent candidates pass only 5th to 12th
X

यूपी चुनाव 2022 एडीआर रिपोर्ट: Photo - Social Media

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) इलेक्शन वाच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के दूसरे चरण में 193 (33 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 305 (52%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता (educational qualification) स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं।

तीन उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं वहीं 67 उम्मीदवारों अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 12 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है। 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है, उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (Election Watch Association for Democratic Reform) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विष्लेषण किया है जो 55 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे है। वहीं 2 उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट ना होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका।

उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले

राज्य संयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव (State Convenor Santosh Kumar Srivastava) ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 584 में से 147 (25 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है वहीं गंभीर आपराधिक मामले 113 (19 %) है। उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले दल वार इस प्रकार हैं-

समाजवादी पार्टी के 52 में से 35 ((67 %) , काग्रेस के 54 में से 23 (43% ) , बसपा के 55 में से 20 (36 %), बीजेपी के 53 में से 18 (34%) , आरएलडी के 3 में से 1 (33 %) और 49 में से 7 (14% ) आप पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषत किये हैं।

वहीं गंभीर आपराधिक मामले दलवार समाजवादी पार्टी 52 में से 25 (48% ), कांग्रेस के 54 में से 16 (30% ) , बसपा के 55 में से 15 (27 %), बीजेपी के 53 में से 11 (21% ), आरएलडी के 3 में से 1 (33% ) और 49 में से 6 (12%) आप पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये है।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर रामपुर से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आज़म खान जिनके ऊपर 87 मामले, दूसरे स्थान पर चमरौआ से समाजवादी पार्टी के नासीर अहमद खान जिनके ऊपर 30 मामले और तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के स्वार विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद अब्दुल्लाह आज़म खान है।

श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 55 में से 29 (53 %) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है, जहाँ 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है।

करोड़पति उम्मीदवार

उन्होंने बताया कि अगर हम करोड़पति उम्मीदवारों कि बात करें तो 584 में से 260 (45 %) दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवार है। हमारे चुनाव में धनबल की भूमिका इस बात से स्पष्ट होती है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवारों को टिकट देते है करोड़पति उम्मीदवार दलवार की बात करे तो बीजेपी के 53 में से 52 (98%), समाजवादी पार्टी के 52 में से 48 (92% ), बसपा के 55 में से 46 (84%), आरएलडी के 3 में से 2 (67%), कांग्रेस के 54 में से 31 (57%), और 49 में से 16 (33 %) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है।

सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष 3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान में कांग्रेस के रामपुर से उम्मीदवार नवाब काजीम अली खान है जिन्होने अपनी संपत्ति 296 करोड़ बतायी है दूसरे स्थान पर बरेली कैन्ट से समाजवादी पार्टी की सुप्रिया एरन है जिनकी संपत्ति 157 करोड़ वहीं तीसरे स्थान पर बीजेपी के अमरोहा से देवेन्द्र नागपाल है जिन्होने अपनी संपत्ति 140 करोड़ बतायी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.11 करोड़ है। वही 256 (44 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story