TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 5th Phase Voting: 5 बजे तक जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अभी तक का अपडेट

UP Assembly Election 5th Phase Voting: अमेठी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोंडा, चित्रकूट, बहराइच, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, रायबरेली, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में वोटिंग जारी। इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 27 Feb 2022 12:00 PM IST (Updated on: 27 Feb 2022 8:16 PM IST)

UP Election 5th Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पांचवें चरण के (Fifth Phase Voting of UP) के तहत आज 27 फरवरी 2022 को राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान (district wise matdan)। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक । इस चरण के लिए सभी 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में। अमेठी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोंडा, चित्रकूट, बहराइच, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, रायबरेली, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में वोटिंग । इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

आज होने वाले पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत EVM में कैद होगी उनमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आदि हैं। आज इनकी किस्मत का फैसला होगा। वहीं, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) और अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के भाग्य का फैसला होना है।

Live Updates

  • 27 Feb 2022 3:42 PM IST

    सुलतानपुर जिला में 3 बजे तक कुल 46.74 प्रतिशत मतदान:

    -सुल्तानपुर- 48.58 प्रतिशत

    -सदर- 45.35 फीसदी

    -इसौली- 44.73 फीसद

    -कादीपुर- 48.38 प्रतिशत

    -लम्भुआ- 44.73 फीसदी

  • 27 Feb 2022 3:27 PM IST

    सपा उम्मीदवार पर हमला मामले में चुनाव आयोग से शिकायत

    समाजवादी पार्टी की तरफ से नरेश उत्तम पटेल और राजेंद्र चौधरी प्रतापगढ़ के कुंडा में पार्टी प्रत्याशी पर हुए हमले के संबंध में अपनी शिकायत के साथ चुनाव आयोग के पास पहुंचे हैं। इस मामले में चुनाव आयोग में लिखित शिकायत दी गई है। हमले का आरोप राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के समर्थकों पर लगाया गया है। कहा गया है कि सपा प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है। यह घटना कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर में हुई।

  • 27 Feb 2022 3:22 PM IST

    रायबरेली- सलोन विधानसभा में 3 बजे तक 46.86% मतदान हुआ।

  • 27 Feb 2022 3:18 PM IST

    अमेठी जिले की चारों विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत:

    -विधानसभा गौरीगंज- 49.47%

    -विधानसभा अमेठी- 43.9%

    -विधानसभा जगदीशपुर- 42.6%

    -विधानसभा तिलोई- 49.7%

    कुल मतदान-46.35 %

  • 27 Feb 2022 3:17 PM IST

    सपा ने सिद्धार्थ नाथ सिंह पर लगाया धमकाने का आरोप 
    समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की है कि प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट संख्या- 261 पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं को खुलेआम धमकी दी। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उनके हाथ पांव तुड़वाने तक की धमकी दी। सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील है। 


  • 27 Feb 2022 3:09 PM IST

    बीजेपी कार्यकर्ता पर वोटरों को धमकाने का आरोप

    समाजवादी पार्टी ने आज चुनाव के दौरान एक के बाद एक कई ट्वीट किए। सपा ने ट्वीट में लिखा, कि 'प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा 263 के बूथ संख्या- 136 और 138 पर वीवीपैट की पर्ची दिखाई नहीं दे रही। इस संबंध में चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। प्रयागराज जिले की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा- 261 के बूथ नंबर- 31, 32, 33, 34 पर बीजेपी कार्यकर्ता पप्पू ठाकुर मतदाताओं को धमका कर अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए दबाव बना रहा है। समाजवादी पार्टी ने मांग की है, कि जिला प्रशासन और चुनाव आयोग इस पर सख्त कार्रवाई करे।

  • 27 Feb 2022 2:57 PM IST

    सुल्तानपुर: सपा प्रत्याशी पर जान से मारने की धमकी का आरोप

    सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने कासिम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोइरीपुर को जान से मारने की दी धमकी। कासिम ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लगाया आरोप।

  • 27 Feb 2022 2:46 PM IST

    सपा का आरोप- प्रतापगढ़ में कई जगह हुई बूथ कैप्चरिंग

    उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है, कि प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा- 245 के बूथ संख्या- 161, 263, 76, 114, 190, 75 पर बूथ कैप्चरिंग हो रही है। वहीं, प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा सीट- 249 के बूथ संख्या 396 और 53 पर कुछ लोग बूथ को घेरे हुए हैं। वो मतदान करने नहीं दे रहे हैं। साथ ही, बूथ कैप्चरिंग का प्रयास भी हो रहा है। प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा- 249 के बूथ संख्या 34 पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता फर्जी वोट करवा रहे हैं। वहीं, प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा- 246 के बूथ संख्या -213 और 214 पर भी बूथ कैप्चरिंग हो रही है। सपा ने चुनाव आयोग से जल्द एक्शन लेने की मांग की है।

  • 27 Feb 2022 2:39 PM IST

    मतदान केंद्र पर तैनात सोते दिखे सुरक्षाकर्मी

    कौशांबी मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्वाचन आयोग ने तमाम दावे किए। लेकिन, वहां का नजारा तो कुछ और ही देखने को मिला। दरअसल, एक तरफ आज जहां पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है, इस बीच सुरक्षाकर्मियों सोते मिले। निर्वाचन आयोग की सुरक्षा व्यवस्था के दावे की धज्जियां उड़ाने के लिए ये तस्वीर काफी है। सिराथू विधानसभा के कमासिन मतदान केंद्र संख्या- 150 पर मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मी सोता हुआ दिखाई दिया। हालांकि, सुरक्षाकर्मी की लापरवाही को देखते हुए भी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट ने औचक निरीक्षण के दौरान उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। 



  • 27 Feb 2022 2:32 PM IST

    प्रतापगढ़ जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार सरोज पर हमला, सपा की चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील  




\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story