TRENDING TAGS :
UP Election 2022 Phase 1: पहले चरण में 6 बजे तक 60 फीसदी तक हुआ मतदान
UP Election 2022 Phase 1 : उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।
UP Election 2022 Phase 1 : उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद होनी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह ट्वीट किया है, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके अपील की है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के वोटिंग के दिन बाहर घूमने पर रोक लगाने की मांग की है।
Live Updates
- 10 Feb 2022 8:47 PM IST
मेरठ में छिटपुट घटनाओं के बीच जनपद की सभी सातो विधान सभाओं में मिलाकर कुल 65.39 प्रतिशत मतदान
मेरठ जिले की सात विधानसभा सीटों पर गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच कुल 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ। कई बूथों पर ईवीएम खराब हुई, तो कहीं ईवीएम समय से चालू नहीं हुई, जिस कारण देरी से मतदान शुरू हो सका। मशीनों में नमी होने के कारण कई स्थानों पर मॉक पोल भी नहीं हो पाया। कुछ जगहों पर रिजर्व में रखीं मशीनों को भी लगाया गया। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि मतदान निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन आज जनपद की सभी सातो विधान सभाओं में मिलाकर कुल 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होने बताया कि मतदान निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभा 43-सिवालखास में 69 प्रतिशत, 44-सरधना में 63.90 प्रतिशत, 45-हस्तिनापुर में 65 प्रतिशत, 46-किठौर में 70.13 प्रतिशत, 47-मेरठ कैन्ट में 61.08 प्रतिशत, 48-मेरठ शहर में 65.73 प्रतिशत तथा 49-मेरठ दक्षिण में 62.90 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान के दौरान आज सुबह हापुड़ रोड पर देर से मशीन लगाए जाने पर सपा समर्थकों ने हंगामा किया। खैरनगर में बूथ के अंदर जाने पर सपा के शहर प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं, सरधना के सलावा गांव में लोगों ने पीठासीन अधिकारी को पीटा, विरोध करने पर सिपाही पर भी किया हमला किया। अनुसूचित जाति के लोगों ने यहां जबरन वोट न डालने देने का आरोप लगाया।
शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा व भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा के समर्थकों में झड़प और मारपीट हुई। बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट से लोगों के नाम कटे हुए मिले, जिस कारण वे वोट नहीं डाल सके और बैरंग लौटे। गांव कैली में मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी के एजेंट व भाजपा प्रत्याशी के एजेंट आपस में भिड़े। पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के एजेंट को अपनी हिरासत में लिया। मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एनएएस डिग्री कॉलेज के बूथ पर बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा के साथ दरोगा पंकज सिंह ने हाथापाई कर दी। विरोध करने पर एक सिपाही भी धक्का-मुक्की पर उतर आया, जिसके बाद बसपा प्रत्याशी धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर एमएलसी अतर सिंह राव व बसपा प्रत्याशी के भाई गौरव शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह व इंस्पेक्टर रमेश चंद शर्मा पहुंचे और किसी तरह स्थिति को संभाला।
किठौर विधानसभा के बड़ौली गांव में भी सपा व भाजपा समर्थकों में कहासुनी व धक्का-मुक्की हुई। मवाना खुर्द में बूथ पर हंगामा हुआ। लोगों का आरोप था कि मतदान कर्मी ने हस्तिनापुर से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा के पैर छुए हैं, कार्रवाई की मांग की।
- 10 Feb 2022 4:13 PM IST
लखनऊ: रमाबाई रैली स्थल पर आयी ईवीएम मशीन, शुरू हुई जाँच पड़ताल
राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव 2022 की लिए रमाबाई रैली स्थल पर आयी ईवीएम मशीन। ईवीएम मशीनों की जाँच पड़ताल करते कर्मचारी।