TRENDING TAGS :
UP Election 2022 Phase 1: पहले चरण में 6 बजे तक 60 फीसदी तक हुआ मतदान
UP Election 2022 Phase 1 : उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।
UP Election 2022 Phase 1 : उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद होनी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह ट्वीट किया है, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके अपील की है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के वोटिंग के दिन बाहर घूमने पर रोक लगाने की मांग की है।
Live Updates
- 10 Feb 2022 8:39 AM IST
मिर्ज़ापुर: आज कलेक्ट्रेट परिसर में होगा नामांकन, दिखी पुलिस की कड़ी सुरक्षा
मिर्ज़ापुर में आज कलेक्ट्रेट परिसर में होगा नामांकन। उम्मीदवार के साथ कक्ष में जाएंगे कुल तीन व्यक्ति। सदर, मझवा, चुनार, छानबे (सुरक्षित) और मड़िहान विधानसभा के लिए होगा नामांकन।
- 10 Feb 2022 8:12 AM IST
बागपत: कही घने कोहरे में मतदाता पहुँचे वोट डालने तो कही बूथ पर लाइट नहीं
बागपत में प्रथम चरण का मतदान शुरू, घने कोहरे में मतदाता पहुँचे वोट डालने, बडौत के दिगम्बर जैन डिग्री कॉलेज में बने आदर्श बूथ पर लगने लगी भीड़। वही बागपत के बडौत स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के बूथ पर लाइट न होने की वजह से मोबाइल की टोर्च लगाकर काम करते मतदान कर्मी।
- 10 Feb 2022 8:06 AM IST
शामली में EVM हुआ ख़राब
शामली के ब्रिगेडियर होशियार सिंह कॉलेज पर 68 नंबर बूथ पर कुछ तकनीकी के कारण ईवीएम मशीन खराब हो गई है। मतदान अधिकारी ने बताया तकनीकी के कारण ईवीएम मशीन खराब हो गई है । जल्द ही दूसरी ईवीएम पहुंचने वाली है पहुंचते ही तुरंत मतदान चालू किया जायेगा ।