×

UP Election 2022: यूपी विधानसभा के चौथे चरण में पीलीभीत और खीरी सबसे आगे, लखनऊ में 61% वोटिंग

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का चौथा चरण आज प्रदेश के नौ जिलों की 59 विधानसभा में पूरा हो गया।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 23 Feb 2022 12:44 PM GMT (Updated on: 23 Feb 2022 6:14 PM GMT)
UP Election 2022: In Lakhimpur, mischievous elements put faviquick on EVM, SP candidate said, pasted SPs button
X

लखीमपुर खीरी: शरारती तत्वों ने ईवीएम मशीन पर डाला फेवीक्विक: Photo - Social Media

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का चौथा चरण आज प्रदेश के नौ जिलों की 59 विधानसभा में पूरा हो गया। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायते मिली जिसे बाद में ठीक कर दिया गया। आज मतदान शुरू होने के बाद पहले मतदान की गति धीमी रही पर बाद में मतदान की रफ्तार बढ़ती गयी।

शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 57.45 प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण के चुनाव में कुल 9 जिलों की 59 सीटों पर 624 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गयी। इसमें योगी सरकार के चार मंत्रियों के भाग्य का भी फैसला होना है।

चौथे चरण का फ़ाइनल वोट प्रतिशत

पीलीभीत और खीरी सबसे आगे। लखनऊ में 2017 के मुकाबले ज्यादा मतदान। 2017 में 58.47 % था।

लखनऊ में 61%

बांदा में 61.47%

हरदोई में 58.99%

पीलीभीत में 67.16%

खीरी में 68.7%

सीतापुर में 63.10%

रायबरेली में 60.22%

फतेहपुर में 60.06%

उन्नाव में 58.93%

624 प्रत्याशी मैदान में

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में 54.98, लखीमपुर खीरी में 62.45, उन्नाव 54.12, रायबेरली में 58.32, सीतापुर में 58.30, हरदोई में 55.40 फतेहपुर में 56.96, बांदा में 57.49 पीलीभीत में 61.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव में कुल 59 विधान सभा क्षेत्रों में 624 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 91 महिला प्रत्याशी हैं। उन्होंने बताया कि चौथे चरण के चुनाव में कुल 24643 मतदेय स्थल तथा 13817 मतदान केन्द्रों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 57 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थें।

आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक,एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 2 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थें, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करते रहे।

उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए हर जिले के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया गया था। चुनाव प्रक्रिया के लिए 5595 भारी वाहन, 5773 हल्के वाहन तथा 115725 मतदान कार्मिक लगाये गये थे।

उन्होंने बताया कि चुनाव में सभी 24643 मतदेय स्थलों के लिए मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई थी। कुल 874 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 142 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये थें।

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।

UP Election 2022 voting 54.98 in Lucknow, 62.45 in Lakhimpur Kheri, Unnao 54.12, 58.32 in Raebarli, 58.30 in Sitapur, 55.40 in Hardoi, 56.96 in Fatehpur, 57.49 in Banda, 61.42 percent in Pilibhit

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story