×

UP Election 2022: चौथे चरण का मतदान जारी, पढ़ें- कहां-कहां मतदान का हुआ बहिष्कार, कहां EVM है खराब

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है। इस बीच कई जगहों से मतदान बहिष्कार और ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं।

Rahul Singh Rajpoot
Report Rahul Singh RajpootPublished By Shreya
Published on: 23 Feb 2022 10:50 AM IST
UP Election 2022: चौथे चरण का मतदान जारी, पढ़ें- कहां-कहां मतदान का हुआ बहिष्कार, कहां EVM है खराब
X

यूपी चुनाव (फोटो- न्यूजट्रैक) 

UP Election 2022: यूपी में चौथे चरण का मतदान (Fourth Phase Voting In Uttar Pradesh) जारी है, ऐसे में जगहों से मतदान बहिष्कार (Boycott Voting) और ईवीएम (EVM Machine) खराब होने की खबरें आ रही हैं। जिस पर चुनाव आयोग संज्ञान लेकर मतदान कराने और खराब ईवीएम को ठीक करने या बदलने का कार्य तेजी से कर रहा है।

वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मतदान बाधित और ईवीएम खराब (EVM Faulty) होने की लगातार आ रही खबरों को ट्वीट कर आयोग और जिला प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेने की मांग भी की है। हम आपको बताते हैं कि किन जगहों पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है और कहां-कहां से ईवीएम खराब होने की खबरें आई हैं।

यहां मतदान का बहिष्कार, खराब हुई ईवीएम

1- सबसे पहले आपको बताते हैं सीतापुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मामला 145 विधानसभा महोली के बंडिया गांव के बूथ संख्या 289 का है। मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझा कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब से देश आजाद हुआ है उसके बाद से गांव में किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव को आने वाला सड़क नहीं बना है। इतना ही नहीं ग्रामीण महिलाओं ने भी बताया कि हम लोग झोपड़ी में रहकर कई वर्षों से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। पीठासीन अधिकारी मनीष बाजपाई ने बताया कि सुबह से हम लोग इंतजार कर रहे हैं कोई भी एजेंट नहीं आया। सुबह 9 बजे तक महज पांच ही वोट पड़े थे।

2- पीलीभीत जिले के बरखेड़ा ब्लाक के इमलिया गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है, ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण ना होने से नाराजगी जताई है और इन्हें मनाने के लिए अब स्थानीय प्रशासन पहुंचा हुआ है।

3- उन्नाव जिले के मोहान के मिर्जापुर अजिगांव में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है, ग्रामीणों को मनाने थानाध्यक्ष औरास और BDO पहुंचे। ग्रामीण जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की है, यहां सई नदी पर पुल की मांग ना पूरी होने से गांव वालों ने नाराजगी जताई। वहीं मोहान में बूथ संख्या 164 पर भी मतदान के बहिष्कार की खबर आई। यहां मोहान के मल्झा गांव में मतदान का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया। गांव में रोड नहीं बनने से नाराज थे ग्रामीण।

4- वहीं उन्नाव की भगवंत नगर विधानसभा में मतदान प्रभावित हुआ है, बूथ संख्या 388 पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर आई है। यहाँ 2 घंटे से मतदान बाधित होने की भी खबरें हैं।

5-- राजधानी लखनऊ के उत्तरी विधानसभा में भी ईवीएम खराब होने की खबर आई है, बूथ संख्या 97 पर ईवीएम मशीन खराब हुई है, यह बूथ शिया पीजी कॉलेज में है.

6- उन्नाव के सोहरामऊ बूथ संख्या 401 पर भी ईवीएम खराब होने की खबर आई थी पोलिंग बूथ पर 40 मिनट से मतदान बाधित हुआ।

7- इससे पहले पीलीभीत की बूथ संख्या 246 247 में भी ईवीएम मशीन खराब होने की खबरें आई थी, यहां पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें भी लगी है।

8- रायबरेली में भी बूथ संख्या 200 पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

9- सीतापुर के मिश्रिख विधानसभा के गोंदलामऊ अमाघाट पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की खबरें आई थीं। यहां करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। बूथ संख्या 162 पर मतदाताओं की लंबी लाइन भी देखी गई।

10- लखनऊ के बख्शी के तालाब (बीकेटी) विधानसभा में EVM खराब होने की सूचना आई थी, बूथ संख्या 141 में एक घंटे से ईवीएम खराब होने से मतदान में बाधा आई। यहां बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिली।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story