×

UP Election 2022: अधिक मतदान को लेकर आयोग की कोशिशें हुई फेल, 2017 के मुकाबले कम हुआ मतदान

UP Election 2022: यूपी विधानसभा के चौथे चरण में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में आज मतदान का प्रतिशत कम रहा।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 23 Feb 2022 1:33 PM GMT (Updated on: 23 Feb 2022 1:42 PM GMT)
UP Election 2022
X

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 

UP Election 2022: यूपी विधानसभा के चौथे चरण में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में आज मतदान का प्रतिशत कम रहा। जहां नौ जिलों में 2017 के विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 62.55 प्रतिशत रहा था, वहीं आज इसका प्रतिशत गिरकर 57,45 हो गया। आज सुबह से राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में मतदाताओं का मतदान के प्रति उदासीनता देखने को मिली। खास बात यह रही कि देहातों और गांवों में मतदान के प्रति उत्साह दिखा तो शहरों में अपेक्षाकृत मतदाता घरों से कम निकले। जिसके कारण उम्मीद से कम मतदान हुआ।

जहां पिछली बार 2017 के चुनाव में पीलीभीत में 67.05, खीरी में 68.47, सीतापुर में 68.59, हरदोई 59.55, उन्नाव 60.23, लखनऊ 58.45, रायबरेली 60.76, बांदा 59.65, फतेहपुर 59.58 प्रतिषत मतदान के साथ कुल 62.55 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस बार का मतदान प्रतिशत

वहीं इस दफे इन जिलों में पीलीभीत 61.33, खीरी 62.42, सीतापुर 58.39, हरदोई 55.29, उन्नाव 54.05, लखनऊ 55.08 रायबेरली 58.40 बांदा 57.54 फतेहपुर 57.02 प्रतिशत मतदान के साथ कुल 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग मतदान का प्रतिशत बढाने को लेकर पिछले कई महीनों से अपनी तैयारी कर रहा था। इसके लिए प्रचार वाहनों और जागरूकता रैलियों के अलावा स्कूलों और कालेजो में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। सेल्फी प्वाइंट से लेकर कोरोना गाइडलाइन के पालन आदि करने के सारे इंतजाम थें।

विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग ने भी तरह-तरह के हथकंडे अपनाए थें। कई विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक 'सखी बूथ बनाए गए। यहां मतदाताओं का मतदान अधिकारी 'वेलकम करेंगे तो उनके चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था होगी। खास बात यह है कि इन बूथों पर मतदान अधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी के रूप में महिलाओं को तैनात किया गया था।

इसके अलावा 'सखी बूथ को गुब्बारे से सजाया गया तो यहां आने वाले मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत भी किया गया। यही नहीं, 'सखी बूथों की वेबकास्टिंग भी की भी व्यवस्था की गयी थी। जिसकी चुनाव आयोग सीधे तौर से इसकी मॉनीटरिंग करता रहा। पर मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम ही रहा।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story