×

UP Election 2022 Guidelines: चुनाव आयोग ने जारी की गाइड लाइन, रोड शो बाइक रैली होगी नुक्कड सभाएं होगी

UP Election 2022 Guidelines: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज से आचार संहिता लागू हो गयी। इसके साथ ही चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Divyanshu Rao
Published on: 8 Jan 2022 4:37 PM IST (Updated on: 8 Jan 2022 5:25 PM IST)
UP Election 2022
X

UP Election 2022

UP Election 2022 Guidelines: नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज से आचार संहिता लागू हो गयी। इसके साथ ही चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

1- चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू

2- चुनाव आयोग ने सभी एजेंसियों को अलर्ट किया।

3- राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवार की क्रिमनल हिस्ट्री अपनी पार्टी के बेबसाइट के होम पेज पर डालनी अनिवार्य होगी

4 - सी विजिल एप के जरिये चुनाव आयोग से कोई भी शिकायत कर सकता है उस पर आयोग तत्काल कार्यवाही करेगा। 90 आब्जर्वर चुनाव पर पैनी नजर रखेंगे। 5- उम्मीदवार को अपनी आपराधिक हिस्ट्री टीवी चैनल व अखबारों मैं तीन बार प्रकाशित करवानी होगी

6 -चुनाव आयोग की सबसे बड़ी घोषणा- रोड शो, बाईक शो, पदयात्रा, रैलियां, नुक्कड़ सभा, पदयात्रा पर 15 जनवरी तक रोक

7 -राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवार की क्रिमनल हिस्ट्री अपनी पार्टी के बेबसाइट के होम पेज पर डालनी अनिवार्य होगी

8- सी विजिल एप के जरिये चुनाव आयोग से कोई भी शिकायत कर सकता है उस पर आयोग तत्काल कार्यवाही करेगा। 9- 90 आब्जर्वर चुनाव पर पैनी नजर रखेंगे। उम्मीदवार को अपनी आपराधिक हिस्ट्री टीवी चैनल व अखबारों मैं तीन बार प्रकाशित करवानी होगी

यूपी में सात चरण में होंगे चुनाव

यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा

14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा

20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान

23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान

7 मार्च को मतदान होगा खत्म

10 मार्च को होगी मतगणना



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story