×

UP Election 2022: पूरे कुनबे के साथ सपा में शामिल बाहुबली हरिशंकर तिवारी का परिवार, अखिलेश बोले- बीजेपी होगी साफ

UP Election 2022: बाहुबली हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे कुशल तिवारी और विनय शंकर तिवारी आज अपने पूरे कुनबे के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootPublished By Chitra Singh
Published on: 12 Dec 2021 3:14 PM IST
Samajwadi Party
X

समाजवादी पार्टी (फोटो- न्यूज ट्रैक) 

UP Election 2022: पूर्वांचल की राजनीति में तीन दशक से सक्रिय बाहुबली हरिशंकर तिवारी का परिवार (harishankar tiwari family) आज अपने पूरे कुनबे के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया है। हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ सपा कार्यालय पहुंचे उनके दोनों बेटे कुशल तिवारी (Kushal Tiwari) और विनय शंकर तिवारी (Vinay Shankar Tiwari) ने अपनी ताकत का एहसास कराया। उनके साथ विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय के साथ बसपा और कांग्रेस के पूर्व विधायक, प्रत्याशियों ने साइकिल की सवारी कर ली है।तिवारी परिवार ने बीजेपी (BJP) को भी जोर का झटका दिया है।

संतकबीरनगर के खलीलाबाद से बीजेपी विधायक जय चौबे ने भी पाला बदलते हुए सपा में शामिल हुए हैं। जय चौबे हरिशंकर तिवारी के करीबी माने जाते हैं। इस मौके पर अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने कहा कि अब इतना बड़ा कुनबा आज जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो रहा है तो साइकिल को 2022 में आने से कोई नहीं रोक पाएगा और बीजेपी का सफाया अब एकदम पक्का हो गया है।

विनय शंकर तिवारी ने सीएम योगी पर साधा निशाना

सपा की सदस्यता लेने के बाद विधायक विनय शंकर तिवारी ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उनपर जातिवादी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में डेढ़ सौ सीटों में 75 सीटों पर एक जाति विशेष के लोगों पर नियुक्ति की गई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सरकार किस तरह से काम कर रही है।

विनय शंकर तिवारी ने कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न चरम पर है। गोरखपुर में दिनदहाड़े ब्राह्मण युवक की हत्या हुई, खुशी दुबे को आज तक न्याय नहीं मिला। महोबा में बच्चे की हत्या हुई पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन अब ब्राह्मण समाज जाग गया है और आने वाले दिनों में वह अभी बीजेपी सरकार को सबक सिखाएगी। कुशल तिवारी ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है और हमारा पूरा परिवार समाज हमारे समर्थक अब साइकिल के लिए दिन रात एक करेंगे।

विनय शंकर तिवारी (फोटो- न्यूज ट्रैक)

अब बीजेपी का सफाया पक्का- अखिलेश

तिवारी परिवार और उनके साथ आए तमाम नेताओं का स्वागत करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि अब इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी और इसका फायदा उसे 2022 के चुनाव में होगा। उन्होंने कहा कि तिवारी परिवार का उनसे पुराना नाता है और अभी तक वह उनके दल में नहीं थे लेकिन चुनाव से पहले वह अब उनके साथ आ गए हैं तो उन्हें मजबूती मिलेगी। अब वह मिलकर बीजेपी को परास्त करेंगे। अखिलेश यादव ने बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और दूसरे के काम को अपना काम बताने को लेकर एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। जनता इनका सफाया करने के लिए तैयार बैठी है। वह आने वाले चुनाव में इन्हें पूरी तरह से साफ कर देगी।

पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि बात लाल टोपी कि नहीं यह अब असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं लेकिन हमें ऐसे मुद्दों में उलझना नहीं है। काशी कॉरिडोर के उद्घाटन पर भी अखिलेश ने कहा कि सबसे पहले इसका प्रस्ताव समाजवादी सरकार में रखा गया था लेकिन उस वक्त मंजूरी नहीं मिली। अब यह सरकार ऐसे तमाम कार्य करके जो वादे पूरे नहीं कर पाएं हैं उस पर पर्दा डाल रहे हैं। जनता को भ्रमित करने के लिए यह कार्य किए जा रहे हैं।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story