×

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने कहा- मतदाता जागरूकता फोरम के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दें जोर

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतदाता जागरूकता फोरम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Kapil Dev Maurya
Published on: 2 Feb 2022 2:16 PM GMT
Jaunpur News: जिलाधिकारी ने कहा- मतदाता जागरूकता फोरम के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दें जोर
X

मतदान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जौनपुर। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मीटिंग कक्ष में बैठक हुई, जिसमें मतदाता जागरूकता फोरम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम चलाया जा है। जिसके तहत प्रत्येक कार्यालय में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है। जिसमें कार्यालय का प्रमुख अध्यक्ष होता है तथा एक सीनियर आफिसर को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। नोडल अधिकारी अपने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सभी मतदाताओं को अपने क्षेत्र में मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए सभी सरकारी विभागों, केन्द्र सरकार के जिला में कार्यरत कार्यालय, गैर-सरकारी विभागों तथा अन्य संस्थानों में मतदाता जागरूकता फोरम (वीएएफ) बनाये गये। यदि अभी भी किसी कार्यालय या संस्थान में मतदाता जागरूकता फोरम का गठन नहीं हुआ है तो तत्काल गठन कर इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराये तथा निरन्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए और मतदाताओं को 07 मार्च को मतदान करने के लिए जागरुक व प्रेरित करें, जिसमें जनपद जौनपुर का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकें।

उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक-से-अधिक मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक है। इसके लिए लोगों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया, ईवीएम वीवीपैट के विषय में जानकारी के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन, पीडब्ल्यूडी व केवाईसी ऐप अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यमों एवं कार्यक्रमों से लोगों को मतदाता के अधिकार एवं मतदान की महत्ता के विषय में जानकारी हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी बी. बी. सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी, सभी आर ओ, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story