×

UP Election 2022: अपना दल कमेरावादी प्रत्याशी के समर्थन में कृष्णा पटेल ने मिर्जापुर में भरी हुंकार

UP Election 2022: गठबंधन प्रत्याशी अवधेश सिंह पटेल उर्फ पप्पू के समर्थन के लिए कृष्णा पटेल (Krishna Patel) ने लिफाफा का बटन दबाने की अपील की।

Brijendra Dubey
Published on: 4 March 2022 4:12 PM GMT
UP Election 2022: Krishna Patel shouts in support of Apna Dal comralist candidate
X

मिर्जापुर: कृष्णा पटेल ने प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट 

UP Election 2022: मड़िहान विधान सभा (Madihan Legislative Assembly) के अपना दल (Apna Dal) सपा के गठबंधन प्रत्याशी अवधेश सिंह पटेल उर्फ पप्पू (Awadhesh Singh Patel alias Pappu) के समर्थन हेतु दीपनगर में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कृष्णा पटेल (Krishna Patel) ने दीपनगर में स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

खचा-खच हजारों कार्यकर्तओं व जनता के बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश से डबल इंजन की सरकार को बदलना इसलिए जरूरी है कि इस सरकार के सभी वादे खोखले रहे, रेल व कारखाना, एयरपोर्ट बेच कर बेरोजगारी को सरकार बढ़ावा दे रही है। किसानों की आय दो गुनी करने को कौन कहे जितनी बार वोट देकर भाजपा सरकार (BJP government) बनाई उतनी बार दाम मंहगा हुआ।

मुफ्त कनेक्शन के नाम पर गरीबों के हजारों का बिजली बिल

उन्होंने कहा कि 5 किलो प्रति बोरी खाद भी कम कर दी मुफ्त कनेक्शन के नाम पर गरीबों के ऊपर हजारों का विद्युत बिल बकाया कर दिया। 15 लाख किसी भी गरीब के खाते में नही आए। अब की बार खाना नम्बर 6 के लिफाफा पर बटन दबा कर अवधेश सिंह पटेल को मड़िहान विधानसभा से जीता कर विधानसभा में पहुचाने व अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने हेतु समर्थन मांगा।

उन्होंने कहा 4 नवम्बर 1995 को अपनादल का गठन डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने की थी जिनके नीतियों को कमेरा समाज के उत्थान हेतु जिस हद तक जाना होगा जाएंगे। तृणमूल कांग्रेश के वरिष्ठ नेता व मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने भी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में अखिलेश सरकार बनना तय बताया उन्होंने मड़िहान से अवधेश सिंह पटेल को जिताने हेतु प्रदेश सरकार के विरोध बातें बताकर अपील किया। अपनादल कमेरावादी प्रत्याशी अवधेश पटेल ने टेल की सिचाई से लेकर डूब की जमीन के आवंटन तक की चिंता करना नही भूले ।

लिफाफा का बटन दबाने की अपील

कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता मुरली कोल व संचालन अशोक उपाध्याय ने किया। सम्मेलन में वक्ताओं में रमाशंकर सिंह पटेल,सीएल पटेल,अर्जुन सिंह पटेल, होरीलाल चमार, सरोज सिंह पटेल, कृषण पटेल, अवधेश सिंह पटेल, ललितेश पति त्रिपाठी, अमला सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, दयाराम यादव, फूलचंद यादव, चन्द्रबली यादव, शिवबालक पटेल, पवन कुमार, महेंद्र मौर्य आदि ने अपने विचार व्यक्त कर लिफाफा का बटन दबाने की अपील किया ।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story