TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों को बड़ी राहत, आज से 500 लोगों के साथ चुनाव प्रचार कर सकेंगे राजनीतिक दल

UP Election 2022: चुनाव आयोग ने कुछ शर्तों के आधार पर फिलहाल सभी राजनीतिक दलों को भौतिक रैलियों की इजाजत दे दी है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Monika
Published on: 28 Jan 2022 9:12 AM IST
UP Election 2022
X

विधानसभा चुनाव 2022 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दल मतदाताओं का रुझान अपनी ओर आकर्षित करने को लेकर प्रयासरत है। ऐसे में बीते समय चुनाव आयोग (Election commission) द्वारा भौतिक रैलियों पर लगाई गई रोक के चलते राजनीतिक दलों को जनता से सीधे तौर पर सम्पर्क साधने में समस्या हो रही थी, लेकिन इसी बीच चुनाव के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दलों और राजनेताओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने रही है। चुनाव आयोग ने कुछ शर्तों के आधार पर फिलहाल सभी राजनीतिक दलों को भौतिक रैलियों की इजाजत दे दी है।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि पहले और दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में समस्त उम्मीद्वार भौतिक रैलियां कर सकते हैं लेकिन इन रैलियों में उपस्थित लोगों की संख्या 500 से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी कि अधिकतम 500 लोगों की संख्या के साथ सभी राजनीतिक दल भौतिक रैलियां (Physical rallies) और चुनाव प्रचार (Campaign) कर सकेंगे।

यह उम्मीदवारों के लिए यकीनन राहत भरी खबर है, भौतिक रैलियां करने की छूट मिलने से समस्त उम्मीदवार अपनी रणनीति के मुताबिक मतदानों से मिलने के अतिरिक्त क्षेत्र में भ्रमण कर सकेंगे।

चुनाव आयोग द्वारा भौतिक रैलियों पर प्रतिबंध लगाए जाने और वर्चुअल रैलियों करने के आदेश के साथ ही आमतौर पर सभी रानीतिक दलों को बेहद ही समस्या का सामना करना पड़ रहा था, इसका प्रमुख कारण है किसी भी नए नियम का अचानक से लागू हो जाना। साथ ही अचानक से आए इस नियम के जवाब में दलों के पास उचित साधन तक उपलब्ध नहीं थे।

भौतिक रैलियां केवल पहले और दूसरे चरण के मतदान क्षेत्रों में

आपको बता दें 500 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ अभी भौतिक रैलियां केवल पहले और दूसरे चरण के मतदान क्षेत्रों में ही की जा सकेंगी।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक कुल 7 चरणों में आयोजित होंगे, जिसके पश्चात परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story