TRENDING TAGS :
UP Election 2022: चुनाव आयोग ने 3679 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 66 बम बरामद किए
UP Election 2022: आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के पालन कराने के लिए प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 40,83,786 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है।
UP Election 2022: आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के पालन कराने के लिए प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 40,83,786 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 30,20,704 एवं निजी स्थानों से 10,63,082 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 1,48,657 तथा निजी स्थानों से 49,212 प्रचार सामग्री हटाई गयी है। विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 9,849 पोस्टर के 63,270 बैनर के 51,254 तथा 24,284 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 4,338 पोस्टर के 22,397 बैनर के 14,738 तथा 7,739 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5,52,261 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5,52,261 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 202 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 611 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 17,45,570 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 120 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से 22 लोगों के विरूद्ध विगत 24 घंटों में एफआईआर दर्ज की गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 3465 शस्त्र, 3679 कारतूस,214 विस्फोटक एवं 66 बम बरामद किये गये।
मूल्य की 3,20,525 लीटर मदिरा जब्त की गयी-मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7,26 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 3,20,525 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 3.79 करोड़ रूपये का कैश भी बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 12.59 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 4797 किग्रा गांजा भी जब्त किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 33 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें से जनपद आगरा में 1, अलीगढ़ में 4, बरेली में 1, बदायूं में 1,रामपुर में 01, श्रावस्ती में 1,देवरिया में 1, कानपुर देहात में 1, झांसी में 2, रायबरेली में 1, हरदोई में 1, खीरी में 1, बुलंदशहर में 1, 1, बागपत में 1, गाजियाबाद में 1, सहारनपुर में 1, मुजफ्फरनगर में 3, मेरठ में 1, प्रयागराज में 1,प्रतापगढ़ में 1,मऊ में 4, लखनऊ कमिश्नरेट में 1 तथा वाराणसी कमिश्नरेट में 2 अभियोग पंजीकृत किए गए।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022