×

UP Election 2022: तीन सीटों के लिए संतकबीरनगर में पहले दिन बिके 19 पर्चे, झांसी और अयोध्या का जानें आज के नामांकन का पूरा हाल

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आज तीन जनपदों संतकबीरनगर, झांसी और अयोध्या में नामांकन का दौर चला।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 4 Feb 2022 10:36 PM IST
UP Election 2022: तीन सीटों के लिए संतकबीरनगर में पहले दिन बिके 19 पर्चे, झांसी और अयोध्या का जानें आज के नामांकन का पूरा हाल
X

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को लेकर आज तीन जनपदों संतकबीरनगर, झांसी और अयोध्या में नामांकन (Nomination Filing) का दौर चला जिसमें संतकबीरनगर में पहले दिन तीन सीटों के लिए 19 पर्चे बिके तो झांसी में किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया जिसको देखेते हुए पता चलता है कि 45 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं। बता दें कि अयोध्या जनपद में पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 04 नामांकन पत्र जमा किए गए। इन तीनों जनपदों में आज के नामांकन की पूरी खबर विस्तार से पढ़ें।

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। पहले दिन तीनों सीटों के लिए कुल 19 पर्चे खरीदे गए। एक भी नामांकन नही हो सका। मेंहदावल विधान सभा से सपा के दो नेताओं द्वारा पर्चा खरीदने से चुनावी सरगर्मियां तेज दिखी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल (District Magistrate Divya Mittal) ने समूची प्रक्रिया का जायजा लिया।

विधानसभा चुनाव के तहत जिले की तीनों विधान सभाओं के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। पहले दिन कुल 19 नामांकन पत्रों की खरीद हुई।

मेंहदावल से सपा के दो नेताओं ने खरीदे पर्चे

मेंहदावल विधान सभा से सपा के पूर्व विधायक अब्दुल कलाम और सपा नेता जयराम पांडेय ने पर्चा खरीदा। बसपा से ताबिश खान और आम आदमी पार्टी से अखिलेश ने पर्चा खरीदा। वहीं खलीलाबाद सदर विधान सभा से बसपा के आफताब आलम, पीस पार्टी से डा अयूब और धनघटा विधान सभा से भाजपा के घोषित प्रत्याशी गणेश चौहान ने पर्चा खरीदा। इसके आलावा निर्दल प्रत्याशियों ने भी पर्चों की खरीद किया।

हालांकि जिले में पहले दिन किसी भी दावेदार का नामांकन नही हुआ। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने नामांकन स्थल के साथ ही तीनों विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए बनाए गए नामांकन कक्ष की व्यवथाओं का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुदृढ़ और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर को जाम की समस्या से बचाने के लिए रूट डायवर्ट भी किए गए हैं।

Report- Amit Kumar Pandey

Jhansi News: किसी भी प्रत्याशी ने वापस नहीं लिया पर्चा, 45 चुनावी समर में,

Jhansi News: विधानसभा चुनाव के लिए आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया गत दिवस बबीना विधानसभा से नामांकन करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र सिंह का नामांकन निरस्त कर दिया गया उन्हें बुधवार तक का समय दिया गया था लेकिन वह अपनी उम्र का प्रमाण नहीं दे सके इस तरह झांसी जिले में अब 45 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इन प्रत्याशियों में झांसी में 10 बबीना में 11, मऊरानीपुर में 10 गरौठा में सर्वाधिक 14 प्रत्याशी मैदान में है जिले की 3 सीटों पर झांसी बबीना एवं गरौठा मैं भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है जबकि मऊरानीपुर में सहयोगी दल अपना दल को सीट दी गई है। अन्य दल सपा बसपा व कांग्रेश जिले की चारों सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।

झाँसी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी

कैलाश साहू (बीएसपी), रवि शर्मा (भाजपा), राहुल रिछारिया (कांग्रेस), सीताराम कुशवाहा (सपा), वीरेन्द्र कुमार (राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी), बीएल भास्कर (आम आदमी पार्टी), शरद प्रताप सिंह (बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल), सादिक अली (एआइएमआइएम), संजीव कुमार (राइट टू रिकॉल पार्टी, अनूप सिंह (निर्दलीय)।

बबीना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी

चन्द्रशेखर तिवारी (कांग्रेस), दशरथ सिंह राजपूत ( बहुजन समाज पार्टी), यशपाल सिंह (सपा),राजीव सिंह पारीछा (भाजपा), केशव सिंह (आजाद समाज पार्टी), रानी देवी (जन अधिकार पार्टी), रामसिंह (राष्ट्रीय समाज पक्ष), शिरोमणी सिंह (शिवसेना), जयराम, राज कुमार, हरिओंम (निर्दलीय)।

मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी: तिलक चन्द्र अहिरवार (सपा), भगवान दास कोरी (कांग्रेस), रोहित रतन (बहुजन समाज पार्टी), घनश्याम दास (स्वतन्त्र जनताराज पार्टी), बृजकुंवर (जन अधिकारी पार्टी), मनोहर (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), मीना कुमारी (शिवसेना), मोहन लाल सिंगरया (आम आदमी पार्टी), रश्मि आर्य (अपना दल), जितेन्द्र कुमार (निर्दलीय)।

गरौठा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी

जवाहर लाल राजपूत (भाजपा), दीप नारायण सिंह यादव (सपा), नेहा निरंजन (कांग्रेस), वीर सिंह गुर्जर (बहुजन समाज पार्टी), गौरी शंकर विदुआ (किसान रक्षा पार्टी), पुष्पेन्द्र सिंह (आम आदमी पार्टी), पूनम सिंह ( कांग्रेस), राजेन्द्र पाल (जन अधिकार पार्टी), अरूण कुमार, कृष्ण कुमार, ग्यादीन, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रेम कुमारी खंगार, मानवेन्द्र सिंह(निर्दलीय)।

Jhansi News: स्नातक एमएलसी के नामांकन प्रक्रिया शुरू, दो ने खरीदे नामांकन एक ने चालान

Jhansi News: झाँसी - ललितपुर- जालौन स्थानीय निकाय क्षेत्र के एमएलसी के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी से रमा निरंजन, बहुजन समाज पार्टी से जय श्री कुशवाहा ने चालन जमा कर सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए जुगल कुशवाहा की पत्नी हैं। इसके अलावा झाँसी की शबनम ने चालन फार्म खरीद लिया है। जिलाधिकारी न्यायालय सु में नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी को एमएलसी चुनाव का भी रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। एमएलसी चुनाव के चलते कलेक्ट्रेट में बैरिकेडिंग 11 फरवरी तक लगी रहेगी तथा सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी।

Report- B. K. Kushwaha

अयोध्या के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 04 नामांकन पत्र जमा किए गए

Ayodhya News: अयोध्या विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नाम निर्देशन के चैथे दिन जनपद अयोध्या के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 04 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये। 271-रूदौली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार मिश्रा, 274-बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक व राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के प्रत्याशी डॉ हजारी लाल तथा 276-गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श अभय सिंह (03 सेट में) द्वारा नामांकन किया गया एवं 275-अयोध्या व 273-मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नही किया गया।

नाम निर्देशन के चैथे कार्य दिवस 276-गोसाईगंज विधानसभा में कोई नामांकन फार्म नही बिका तथा 273-मिल्कीपुर विधानसभा में 05 नामांकन फार्म, 274-बीकापुर विधानसभा में 02 नामांकन फार्म एवं 275-अयोध्या विधानसभा में 02 नामांकन फार्म (कुल 09) प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों ने फार्म लिया। पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है। नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी नगर व नगर मजिस्टेªट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

Ayodhya: मसौधा क्षेत्र के.एम. शुगर मिल स्थित डिस्टलरी प्लांट के बगल में अचानक पाइपलाइन फटने के बाद आग लग गई। हादसे में एक महिला मजदूर सहित तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। वहीं पाइपलाइन फटने के बाद आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड कर्मियों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए।

थाना पूराकलंदर प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दस बजे के करीब मजदूर कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक से डिस्टलरी प्लांट के बगल में पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही आग लग गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान मजदूर रियाजुद्दीन के बेटा अकबर अली, कुसुम का बेटा कलशू सिन्हा, कुर्बान का बेटा झिल्लर ,के निवासी ग्राम अंबा बरदीहा थाना सुजौली बहराइच झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पाया , गया ।

Repor-Nath Bux singh

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story