×

UP Election 2022 phase 7 : शनिवार शाम बंद होगा चुनाव प्रचार, वोटिंग सात को

UP Election 2022 phase 7 : सातवें चरण में 9 जिलों की 54 विधान सभाओं के लिए 7 मार्च को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 4 March 2022 2:22 PM GMT (Updated on: 4 March 2022 2:26 PM GMT)
UP Election 2022 phase 7 : शनिवार शाम बंद होगा चुनाव प्रचार, वोटिंग सात को
X

UP Election 2022 phase 7 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के सातवें और अंतिम चरण (seventh phase polling) में 9 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के लिए 7 मार्च (7 March polling) को होने वाले मतदान के लिए राजनीतिक दलों एवं अन्य प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार प्रसार (election campaign stopped) का काम कल शनिवार शाम छह बजे के बाद बंद हो जाएगा।

यहां यह बताना जरूरी है कि सातवें चरण में प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधान सभाओं के लिए 7 मार्च को प्रातः सात बजे से मतदान शुरू किया जाएगा। जबकि तीन विधान सभा सीटों, 383-चकिया (अ.जा.), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अ.ज.जा.) के लिए अपरान्ह चार बजे तक मतदान किया जाएगा।

तीन विधान सभा सीटों पर अपरान्ह चार बजे तक ही मतदान

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी (State Additional Chief Electoral Officer Bramhadev Ram Tiwari) ने बताया कि बाकी 51 विधान सभाओं में सायं छह बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सातवें चरण के 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

सातवें चरण के निर्वाचन हेतु तीन विधान सभा सीटों 383-चकिया (अ.जा.), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अ.ज.जा.) में 5 मार्च को अपरान्ह चार बजे के बाद से तथा शेष 51 विधान सभा सीटों के लिए 5 मार्च को सायं छह बजे के बाद से प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी और यह रोक सातवें चरण का मतदान समाप्त होने तक अर्थात 48 घण्टे तक प्रभावी रहेगी।



54 विधान सभा सीटों पर मतदान

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि निर्गत निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार 7 मार्च को सातवें चरण की जिन 54 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351 -लालगंज

(अ.जा.), 352-मेहनगर (अ.जा.), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (अ.जा.), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (अ.जा.) 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (अ.जा.)373-जखनियां (अ.जा.), 374-सैदपुर (अ.ज.जा.) 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया

(अ.ज.जा.) 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (अ.जा.386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (अ0जा0), 395-छानबे (अ.जा.) 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबटर्््सगंज, 402-ओबरा (अ.ज.जा.) एवं 403-दुद्धी (अ.ज.जा.) विधान सभा सीट हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story