×

UP Assembly Poll 2022: सातवें चरण में 54.18 प्रतिशत मतदाताओं ने की वोटिंग

UP Election 2022: यूपी चुनाव में आज अंतिम और सातवें चरण का मतदान (Phase 7 voting) 9 जिलों के 54 विधानसभा सीटों पर संपन्न हो गया। सातवें चरण में 54.18 प्रतिशत मतदाताओं ने की वोटिंग किया।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 7 March 2022 8:11 PM IST
UP Assembly Election 2022
X

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

UP Election 2022 : यूपी विधानसभा (UP Election) का सातवां अंतिम चरण का मतदान (Phase 7 voting) आज शाम छह बजे खत्म हो गया। इस चरण की 54 विधानसभा सीटों पर सायं पांच बजे तक तक प्रदेश के 9 जनपदों में कुल 54.18 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आज सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के दौरान चकिया (अजा) चन्दौली तथा राबर्ट्सगंज, सोनभद्र एवं दुद्धी अजजा, सोनभद्र विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रातः सात बजे से शुरू होकर सायं चार बजे तथा शेष 51 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रां में मतदान प्रातः सात बजे से शुरू होकर साय छह बजे समाप्त हुआ।

दो करोड़ से अधिक मतदाताओं ने लिया हिस्सा

इस चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाताओं 1.09 करोड़ पुरूष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय लिंग में से सायंकाल पांच बजे तक 54.18 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 548 आदर्श मतदान केन्द्र, 81 महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये थे, जिससे मतदाताओं को सुखद निर्वाचन प्रक्रिया की अनुभूति हो सके।

23,614 मतदान स्थलों पर हुआ मतदान

शुक्ला ने बताया कि चुनाव में सभी 23,614 मतदेय स्थलों के लिए मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहॉं कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहॉं तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई है। मॉक पोल के दौरान कुल 0.48 प्रतिशत बीयू, 0.55 प्रतिशत सीयू एवं 1.13 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 5ः00 बजे तक कुल 0.30 प्रतिशत बीय0, 0.26 प्रतिशत सी0यू0 एवं 1.16 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये।

उल्लेखनीय है कि सातवें चरण के निर्वाचन में कुल 54 विधान सभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं। उपरोक्त में से विधान सभा क्षेत्र जौनपुर से अधिकतम 25 प्रत्याशी तथा पिन्ड्रा एवं शिवपुर से न्यूनतम 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे। 1621 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 195 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2796 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे।

निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 2 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया।

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story