UP Election 2022: मोदी मेरठ में करेंगे मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास आज, जानिये दूसरे नेता कहां रहेंगे आज

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ में रहेंगे। वह मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे जबकि AAP के मुखिया और दिल्ली के CM केजरीवाल आज लखनऊ में रैली करेंगे, वही सपा के मुखिया अखिलेश यादव आज मौराग गांव में परशुराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे।

Ramkrishna Vajpei
Written By Ramkrishna VajpeiPublished By Shreya
Published on: 2 Jan 2022 2:56 AM GMT
UP Election 2022: मोदी मेरठ में करेंगे मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास आज, जानिये दूसरे नेता कहां रहेंगे आज
X

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मेरठ में रहेंगे। वह मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Major Dhyan Chand Sports University) का शिलान्यास करेंगे जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज लखनऊ में 'रोजगार गारंटी रैली' (Rozgar Guarantee Rally) करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज मौराग गांव में परशुराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे और जनसभा (Akhilesh Yadav Ki Jansabha) को संबोधित करेंगे। इसके अलावा लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले पर आज हरियाणा खाप की बैठक (Haryana Khap Ki Baithak) में चर्चा होगी।

आगामी विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Chunaav 2022) को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में सघन अभियान छेड़ा हुआ है। भाजपा उत्तर प्रदेश में दूसरे टर्म में सरकार बनाने के लिए जूझ रही है जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को आगे करके पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सघन अभियान छेड़ा हुआ है। पार्टी का यह मानना है कि 2024 के आम चुनाव में फतह का रास्ता 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunaav) में पार्टी की जीत से होकर जाता है। प्रधानमंत्री मेजर ध्यानचंद्र यूनिवर्सिटी (Major Dhyan Chand Sports University Ka Shilanyas) का शिलान्यास दोपहर एक बजे करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों को कवर करने वाले क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ की अनुमानित लागत से स्थापित किया जाएगा।

खेल संस्कृति को विकसित करने का संदेश

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना प्रधानमंत्री के देश के सभी हिस्सों में खेल संस्कृति को विकसित करने और विश्व स्तरीय खेल के बुनियादी ढांचे की मजबूती का संदेश देगी। इस खेल विश्वविद्यालय में सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी ग्राउंड, लॉन टेनिस कोर्ट, व्यायामशाला हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल, बहुउद्देशीय सहित आधुनिक और अत्याधुनिक खेल शामिल रहेगे। या ये कहें ये सब विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे में शामिल रहेगा। यूनिवर्सिटी में निशानेबाजी, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग आदि की सुविधाएं भी होंगी, जिसमें 540 महिलाओं और इतने ही पुरुषों सहित 1,080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की क्षमता रहेगी।

हाल ही में, मोदी ने उत्तर प्रदेश में अपने शहर के दौरे के दौरान कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (Kanpur Metro Rail Pariyojana) के पूर्ण खंड का उद्घाटन किया, जो राज्य में भाजपा सरकार की प्रमुख विकास परियोजनाओं में से एक है। इससे पहले मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor Ka Udghatan) के पहले चरण का उद्घाटन किया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story