TRENDING TAGS :
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने इन 14 सीटों पर घोषित किए अपने प्रत्याशी
बरेली के भोजीपुरा सीट से शहजिल इस्लाम अंसारी महोबा के राठ से गयादीन अनुरागी, बरेली की मीरगंज सुल्तान बेग, बिजनौर चांदपुर सीट से स्वामी ओमवेश, आर्यनगर कानपुर से अमिताभ बाजपेई, मैनपुरी से राजू यादव फरीदपुर से विजय पाल सिंह चंदौसी से विमलेश कुमारी को बनाया गया है।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रालोद के साथ गठबन्धन कर चुनाव मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आज अपने प्रत्याषियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। इसमें झांसी जिले की सभी चार विधानसभा सीटों के प्रत्याषियों के नाम शामिल हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी की गयी सूची के अनुसार बिथरी चौनपुर से अगम कुमार मौर्या
बरेली के भोजीपुरा सीट से षहजिल इस्लाम अंसारी महोबा के राठ से गयादीन अनुरागी, बरेली की मीरगंज सुल्तान बेग, बिजनौर चांदपुर सीट से स्वामी ओमवेश, आर्यनगर कानपुर से अमिताभ बाजपेई, मैनपुरी से राजू यादव फरीदपुर से विजय पाल सिंह चंदौसी से विमलेश कुमारी को बनाया गया है।
इसी तरह समाजवादी पार्टी ने झाँसी ज़िले के चारों विधानसभा के प्रत्याशी घोषित कर दिए। इसमें बबीना से यशपाल सिंह यादव गरौठा से दीपनारायण सिंह यादव मऊरानीपुर से तिलक चंद्र अहिरवार तथा झांसी शहर से सीताराम कुशवाहा को टिकट दिया गया है। इससे पहले प्रथम चरण के लिए 10 फरवरी को होने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 42 में 32 सीटों पर रालोद ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि 10 सीटों पर सपा के उम्मीदवार हैं।
मंगलवार को सपा-आरएलडी ने छठी सूची जारी की थी
समाजवादी पार्टी और रालोद ने बीते मंगलवार को छठी सूची जारी की थी। सपा-रालोद की इस सूची में मेरठ की कैंट सीट और मेरठ की सिवालखास सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशियों का नाम घोषित किया था। मेरठ की कैंट सीट से मनीषा अहलावत और मेरठ की सिवालखास सीट से गुलाम मोहम्मद को अपनी प्रत्याशी घोषित किया था।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। इस चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। जिसमें कैराना, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद जैसी हाट सीटों पर मतदान होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इस पूरे क्षेत्र में सपा और रालोद की सत्ताधारी भाजपा से कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है।