×

UP Election 2022: सपा की एक और लिस्ट जारी, राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को टिकट, अमेठी से गायत्री की पत्नी उम्मीदवार

अब तक कुंडा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी राजा भैया का समर्थन करती थी लेकिन इस बार अखिलेश से उनके रिश्ते खटके हैं और उन्होंने अपना प्रत्याशी उतारा है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 25 Jan 2022 11:16 PM IST
UP Election 2022
X

समाजवादी पार्टी के झंडे की तस्वीर 

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 39 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। जिसमें 19 जिलों के 38 विधानसभाओं के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इनमें अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ जिले की तीन-तीन विधानसभाएँ शामिल हैं। समाजवादी पार्टी ने इस बार राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को मैदान में उतार दिया है।

अब तक कुंडा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी राजा भैया का समर्थन करती थी लेकिन इस बार अखिलेश से उनके रिश्ते खटके हैं और उन्होंने अपना प्रत्याशी उतारा है। इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को अखिलेश यादव ने अमेठी से टिकट दिया है। गायत्री प्रसाद प्रजापति जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं और सपा ने अब उनकी पत्नी को इस वीआईपी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके साथ ही गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह और जगदीशपुर सुरक्षित से रचना कोरी को टिकट मिला है।

39 प्रत्याशियों के नाम

एटा मरहरा से अमित गौरव टीटू पीलीभीत बीसलपुर से सुश्री दिव्या गंगवार, सीतापुर लहरपुर से अनिल वर्मा, मिश्रिख सुरक्षित मनोज राजवंशी, लखीमपुर कस्ता सुनील कुमार लाला, हरदोई सांडी उषा वर्मा, रायबरेली जिले की सलोन सुरक्षित से जगदीश प्रसाद, अमेठी जिले की जगदीशपुर सुरक्षित रचना कोरी, गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, अमेठी महाराजी प्रजापति, सुल्तानपुर से अनूप सांडा, सुल्तानपुर सदर अरुण वर्मा, लम्भुआ संतोष पांडे, कादीपुर सुरक्षित भागेलु राम, इटावा सर्वेश शाक्य, कानपुर ग्रामीण की बिल्हौर सुरक्षित रचना सिंह, कानपुर नगर गोविंदनगर सम्राट विकास, किदवई नगर ममता तिवारी, हमीरपुर राम प्रकाश प्रजापति, फतेहपुर सुरक्षित खागा राम तीरथ परमहंस, प्रतापगढ़ कुंडा गुलशन यादव, पट्टी राम सिंह पटेल, रानीगंज विनोद दुबे, कौशांबी मंझनपुर सुरक्षित इंद्रजीत सरोज, इलाहाबाद सोराव सुरक्षित रीता पासी, हंडिया हाकिम चंद बिंद, मेजा संदीप पटेल, करछना उज्जवल रमण सिंह, इलाहाबाद उत्तरी संदीप यादव, बारा अनुसूचित अजय मुन्ना, कोराव सुरक्षित रामदेव निडर, अयोध्या मिल्कीपुर सुरक्षित अयोध्या प्रसाद, अयोध्या पवन पांडे, बहराइच नानपारा माधुरी वर्मा, बहराइच यासिर शाह, पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव, गोंडा सूरत सिंह, कटरा बाजार बैजनाथ दुबे, कर्नलगंज योगेश प्रताप सिंह।

आपको बता दें समाजवादी पार्टी ने अब तक करीब 200 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है इसके पहले उन्होंने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसके बाद आज 38 और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि इस बार अखिलेश यादव ने राजा भैया के खिलाफ अपने खास गुलशन यादव को मैदान में उतारा है।

वहीं प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा सीट से रामकुमार पटेल को उन्होंने टिकट दिया है इसके साथ ही ब्राह्मण नेता संतोष पांडे को उनकी सीट सुल्तानपुर की लव्वा से प्रत्याशी घोषित किया गया है पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह को भी अखिलेश यादव ने टिकट दिया है।

बीजेपी ने भी 8 प्रत्याशियों की सूची जारी की





Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story