TRENDING TAGS :
UP Election 2022: सपा की चुनाव आयोग से मांग, सरकारी मशीनरी एवं धन के दुरूपयोग पर रोक लगाई जाए
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन देकर मांग की है कि 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं की सूची विधान सभावार, मतदेय स्थलवार उपलब्ध कराई जाय।
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेताओं ने आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Election commission of India) से मिलकर कहा कि भाजपा नेताओं की जनसभाओं में सरकारी मशीनरी एवं धन के दुरूपयोग पर रोक लगाना चाहिए। चुनावों की घोषणा होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाय। भाजपा के नेताओ द्वारा धार्मिक भेदभाव को बढ़ावा देने वाला भाषण दिये जा रहे हैं। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन देकर मांग की है कि 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं की सूची विधान सभावार, मतदेय स्थलवार उपलब्ध कराई जाय। ऐसे मतदाताओं की संख्या करीब 40 लाख है। 5 जनवरी को मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के साथ यह सूची भी दी जाय। 2022 विधान सभा चुनाव में ऐेसे मतदाताओं को पहली बार उनको घर से मतदान का विकल्प दिया जा रहा है।
पार्टी नेताओं ने मांग की है कि क्रिटिकल मतदेय स्थलो की सूची विधान सभावार, मतदेय स्थलवार उपलब्ध कराई जाय तथा राजनैतिक दलो से सुझाव एवं आपत्ति ली जाय। निर्वाचन के समय शान्ति भंग के लिए चिन्हित किये गये लोगो की सूची विधान सभावार, मतदेय स्थलवार दी जाय। चिन्हित किये जाने का कारण भी बताया जाय।
मुख्य चुनाव आयुक्त निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के साथ आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, के.के. श्रीवास्तव तथा डॉ हरिश्चन्द्र यादव शामिल हुए । बैठक में प्रतिनिधिमण्डल ने मांग की है कि विधान सभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाए।