TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: सपा नेता शिवचरण प्रजापति और तीन तलाक पीड़िता निदा खान BJP में शामिल

UP Election 2022: आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति (Shivcharan Prajapati Join BJP) अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 30 Jan 2022 2:01 PM IST (Updated on: 30 Jan 2022 3:08 PM IST)
Shivcharan Prajapati
X

भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति और तीन तलाक पीड़िता निदा खान  (फोटो-सोशल मीडिया)

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी में नेताओं के जुड़ने का सिलसिला जारी है। आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति (Shivcharan Prajapati Join BJP) अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। इसमें एक खास नाम और है बरेली की रहने वाली तीन तलाक पीड़िता निदा खान (Nida Khan triple talaq victim) ने भी आज भाजपा का दामन पकड़ लिया है।

जोइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई (Laxmikant Bajpai) ने इन नेताओं को पार्टी कार्यालय पर सदस्यता दिलाई। ट्रिपल तलाक कानून बनाने के बाद निदा खान पीएम मोदी के प्रति अपना आभार जताया था और बीजेपी से उनका जुड़ाव बढ़ता गया। अब चुनाव से ऐन वक्त पहले वह बीजेपी नेता बन गईं हैं। वहीं शिवचरण प्रजापति के बीजेपी (Shivcharan Prajapati Join BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ने की भी बात कही जा रही है।

शिवचरण प्रजापति कौन हैं?

बीजेपी में शामिल होने वाले शिवचरण प्रजापति हमीरपुर जिले के दिग्गज नेता हैं, वह चार बार विधायक और मायावती सरकार में मंत्री रह चुके हैं। शिवचरण प्रजापति ने अपने प्रोफेसर बेटे मनोज कुमार प्रजापति की 2017 के चुनाव में सियासत में एंट्री कराई। शिवचरण प्रजापति ने बेटे के लिए अपनी सीट खाली कर दी और सदर से 2017 में अखिलेश यादव ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया। हालांकि मनोज कुमार प्रजापति बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह चंदेल से 48655 मतों से चुनाव हार गए। दो साल बाद इस सीट पर फिर से हुए उपचुनाव में मनोज को बीजेपी लहर में फिर से हार का सामना करना पड़ा अब वह तीसरी बार चुनाव लड़ने की जुगत में थे लेकिन बात नहीं बनने पर आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

हमीरपुर विधानसभा का समीकरण

शिवचरण प्रजापति के बीजेपी में शामिल करने के पीछे बीजेपी की बड़ी रणनीति है और इस आंकड़े से आपको यह समझ में भी आ जाएगा। दरअसल हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रजापति बिरादरी के 28898 मतदाता हैं जबकि 36126 यादव, 14450 कुशवाहा, 29000 से ज्यादा निषाद मतदाता हैं। यहां 14 फ़ीसदी मुस्लिमों की भी आबादी है, इसी जातिय समीकरण को साधने के लिए बीजेपी ने उन्हें शामिल किया है।

निदा खान कौन हैं?

बरेली जिले के रहने वाली निदा खान की शादी 16 जुलाई 2015 को आला हजरत खानदान के उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां के बेटे शीरान रजा हुई थी। निदा खान का आरोप था कि शादी के बाद से ही उनके साथ डस्टर गाड़ी के लिए मारपीट की गई जिसके बाद उनका गर्भपात कराया गया। शौहर शीरान रजा खां ने 5 जनवरी 2016 को तीन तलाक देकर उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद निदा ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया और लंबी लड़ाई के बाद उन्हें जीत मिली थी।

वहीं मोदी ने जब तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया तो निदा खान भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था। निदा जैसी तमाम तीन तलाक पीड़ित मुश्लिम महिलाओं का साथ बीजेपी को मिला है, और आज इसी क्रम में इतनी दाने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।




\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story