TRENDING TAGS :
UP Election : वाराणसी कैंट से टिकट की दावेदार पूजा यादव का पीएम पर वार, बोलीं- काशी को क्यूटो नहीं टोटो बना दिया
सपा नेत्री पूजा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि बनारस के विकास की बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन आज भी वहां टूटी फूटी सड़कें,पानी का संकट है।
लखनऊ : वाराणसी कैंट से टिकट की दावेदार सपा नेता पूजा यादव (Pooja Yadav) ने आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला। पूजा यादव वाराणसी की सपा महानगर अध्यक्ष हैं और कैंट सीट से उन्होंने टिकट की दावेदारी पेश की है। आज उसी लिए पार्टी कार्यालय पहुंची पूजा यादव मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए वादों को लेकर जमकर निशाना साधा।
पूजा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री 2014 में जब लोकसभा का चुनाव लड़ने काशी पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था मुझे मां गंगा ने बुलाया है, लेकिन जब गंगा में लाशें बह रही थी, लोगों को संकट में आवश्यकता थी तब बनारस का बेटा उनकी मदद के लिए नहीं आया। समाजवादी पार्टी के लोग ही आगे आकर मदद किए। पूजा ने कहा कि बनारस के विकास की बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन आज भी वहां टूटी फूटी सड़कें,पानी का संकट है। उन्होंने कहा मैं जिस कैंट सीट से दावेदारी की है वहां पर आज भी लोगों को पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिलता लोग बाल्टी लेकर इधर-उधर भटकते रहते हैं।
पीएम आते तो ढक दिए जाते हैं रास्ते
पूजा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री आते हैं तो वहां की विकास की चकाचौंध इस कदर है कि जिस रास्ते से वह जाते हैं उसे हरी चादर से ढक दिया जाता है। जिससे वह हकीकत को ना देख पाए उन्होंने कहा कि अब 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनने जा रही है।
अखिलेश यादव के तरफ देख रहें सब लोग
उन्होंने कहा कि आज हर जाति, धर्म के लोग अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तरफ देख रहे हैं। बता दें अखिलेश यादव ने अभी वाराणसी की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। जिसमें से कैंट सीट भी शामिल है इसी सीट पर टिकट के लिए पूजा यादव भी समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंची हैं।