TRENDING TAGS :
UP Election 2022 : अब राजनीतिक दलों के बीच नौ जिलों में अंतिम टकराव 7 मार्च को
UP Election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में आज छठे चरण का मतदान सम्पन्न हो गया। सातवें चरण के लिए सूबे के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होगा।
UP Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के छठे चरण के मतदान का काम आज खत्म होने के बाद अब सारे राजनीतिक दलों की निगाह सातवें और अंतिम चरण के मतदान पर टिक गयी हैं। इस चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान आगामी सात मार्च को होना है।
इस चरण के मतदान में आजमगढ, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर तथा सोनभद्र शामिल हैं। सातवें चरण की 54 विधानसभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
इन जिलों में मतदान
वाराणसी की पिंडरा, अजगरा (अ.जा.), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, आजमगढ़ की अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर- पवई, दीदारगंज, लालगंज (अ.जा.), मेहनगर (अ.जा.) मऊ की मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (अ.जा.), मऊ सदर, जौनपुर की बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (अ.जा.), मड़ियाहूं, जफराबाद, केराकत (अ.जा.), गाजीपुर की जखनियां (अ.जा.), सैदपुर (अ.जा.), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया चंदौली मुगलसराय की सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (अ.जा.)।
भदोही भदोही, ज्ञानपुर, औराई (अ.जा.) तथा मिर्जापुर की छानबे (अ.जा.), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान ,सोनभद्र की घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा (अ.ज.जा.), दुद्धी (अ.ज.जा.) पर मतदान होने जा रहा है। सातवें चरण में 2,05,51,521 (दो करोड़ पांच लाख इक्यावन हजार पांच सौ इक्कीस) मतदाता हैं। इसमें 1,09,01,009 पुरुष और 96,49,495 महिला और 1017 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इस चरण के चुनाव में कई महारथियों की किस्मत का फैसला होना है। इसमें योगी सरकार के कई मंत्रियों की भी परीक्षा होनी है। जिसमें वाराणसी उत्तरी से योगी सरकार के मंत्रियों रविन्द्र जायसवाल नीलकंठ तिवारी की किस्मत का फैसला होना है।
बसपा के किले में सपा कर रही सेंधमारी का प्रयास
आजमगढ में मुबारकपुर विधानसभा सीट बसपा का मजबूत किला है। पिछले दो बार से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली जीत रहे थे। अब जमाली के जरिए समाजवादी पार्टी ने बसपा के इस मजबूत किले की ढहाने की तैयारी है। जौनपुर की 9 विधानसभा सीटों में शाहगंज विधानसभा सीट सबसे अहम मानी जा रही है। जातिगत आंकड़ों के हिसाब से ये सीट बसपा की है। लेकिन पिछले कई सालों से यहां पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है पर इस दफे माहौल बदलता दिख रहा है। जौनपुर जिले के बदलापुर में 14, शाहगंज में 13, जौनपुर में 25, मल्हनी में 12, मुंगराबादशाहपुर में 15, मछलीशहर में 10, मड़ियाहू में 12, जफराबाद व केराकत में 10-10 प्रत्याशी हैं।
इसी तरह मऊ में भी इसी चरण में चुनाव होना है। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) मऊ से इस बार चुनाव नहीं लड रहे हैं लेकिन उनके बेटे अब्बास इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। अब्बास अंसारी ने सुभासपा से मऊ सदर सीट के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदानर में हैं।
मिर्जापुर में भी बड़ी लड़ाई
मिर्जापुर अपना दल एस की अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल है। 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा को 3 बसपा और कांग्रेस को एक एक सीट हासिल हुई थी। लेकिन 2017 के चुनाव में मोदी लहर के चलते भाजपा और अपनादल (एस) गठबंधन ने जिलें की पांच की पांच सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। यह क्षेत्र केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की कर्मभूमि के तौर पर भी जाना जाता है।
सोनभद्र की घोरावल सीट इस सातवें चरण में चर्चित सीट है। यहां पर सोनभद्र घोरावल विधानसभा सीट में एक ही राजघराने की ननद-भाभी दो अलग पार्टियों से चुनाव मैदान में टकरा रही हैं. भाभी विदेश्वरी सिंह कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। जबकि उनकी ननद भाजपा की सदस्य होकर उनका विरोध कर रही हैं।