×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान, इन जिलों में निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी है तैयारियां

UP Election 2022 : मतदान को देखते हुए 23 हजार पुलिसकर्मी और अर्द्ध सैनिक बल तैयार हैं , साथ ही यहां पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो चुकी है ।

Afsar Haq
Report Afsar Haq / Imran Khan / Brajesh RathorePublished By Monika
Published on: 19 Feb 2022 12:53 PM IST (Updated on: 19 Feb 2022 1:52 PM IST)
UP Election 2022
X

यूपी चुनाव 2022। 

UP Election 2022: निर्वाचन आयोग की ओर से जालौन (Jalaun) में नामित डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी रवि कुमार ने कहा है कि मतदान के लिए 23 हजार पुलिसकर्मी (policeman) और अर्द्धसैनिक बल (paramilitary forces) तैयार हैं। पुलिस लाइन के मैदान में झांसी कमिश्नर की अध्यक्षता में, डीआईजी, प्रेक्षक डीएम व एसपी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। डीएम-एसपी ने कहा कि दो दिन पुलिस-फोर्स के लिए अग्निपरीक्षा के है। सभी को आपस में समन्वय बना कर रखना है। मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक कोई कैंप नहीं लगने दें। चार बूथ तक आधा और सात बूथ तक एक सेक्शन अर्द्ध सैनिक बल तैनात किया गया है।

पुलिस लाइन के मैदान में निर्वाचन आयोग की ओर से नामित डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी रवि कुमार ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। डीएम ने कहा सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों से समन्वय करें। वह पोलिग बूथों का निरीक्षण कर पोलिग पार्टियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था बनाएं। एसपी रवि कुमार ने बताया कि चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। अगर अब कोई कोई चुनाव प्रचार करता पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही करें। बवालियों से सख्ती से निपटा जाए। जिले के बॉर्डर पर 38 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। बॉर्डर के अलावा अतिरिक्त कई स्थानों पर लगातार चेकिग अभियान जारी रहेगा। मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का ध्वनि यंत्र व लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। साथ ही किसी भी पार्टी का कैम्प भी न लगने दिया जाए। एसपी ने बताया कि मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न करने दें। मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के संबंध में थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को मोबाइल पर सूचना दें। मतदान केंद्र के अन्दर मतदान कर्मियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का मोबाइल या अन्य कोई वर्जित सामान न ले जाने दें।

मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

महोबा में 20 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर आज पॉलिटेक्निक कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। 491 पोलिंग सेंटर पर 787 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है। मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निगरानी टीमों का गठन भी किया गया है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिले के अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और मतदान को लेकर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के तीसरे चरण में महोबा (Mahoba) जनपद भी शामिल (shamli) है। 20 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गई। मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर अर्ध सैनिक बल सहित मेट्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट थाना मोबाइल पुलिस लगाई गई है। साथ ही सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के सीमा पर कड़ी चौकसी के बीच पुलिस बल तैनात है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बीमारी के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है। जिलाधिकारी मनोज कुमार बताते हैं कि महोबा जनपद में 491 मतदान केंद्रों में 787 मतदेय स्थल हैं जिनमें 414 मतदेय स्थल पर वेबकास्टिंग होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे अधिकारियों से विचार विमर्श कर पोलिंग पार्टियों को पोलिंग सेंटरों के लिए रवाना किया गया। निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को ईवीएम मशीन आदि सामग्री दे दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी बताते है कि सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल है। जिलाधिकारी ने महोबा के लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी अपील की। निष्पक्ष चुनाव के लिए 75 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 11 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं तो वही निर्वाचन की निगरानी के लिए 6 उड़नदस्ता, 6 सर्विलांस , 4 वीडियो निगरानी टीम का गठन किया गया है। आपको बता दें कि महोबा विधानसभा में 315399 और चरखारी विधानसभा में 345658 मतदाता है जो अपने मत का प्रयोग करेंगे। जनपद की बात करें तो पूरे जिले में 661057 मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए मत करने जा रहे हैं।

हाथरस में भी तैयारियां पूरी

हाथरस (Hathras) में भी तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। हाथरस जिले में कुल तीन विधानसभा सीट हैं। जिन पर 20 फरवरी को मतदान होना है। जनपद के एमजी पॉलिटेक्निक से आज सुबह से ही मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को लगातार रवाना किया जा रहा है। जिले में कुल 1403 तीन बूथ बनाए गए हैं, जिनमें तीन मॉडल बूथ बनाए गए हैं। जनपद में कुल 05 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। हाथरस जिले की तीन विधानसभा सीटों में हाथरस, सादाबाद व सिकंदराराऊ सीट शामिल है। जनपद में कुल 11 लाख 65 हजार 345 मतदाता है, जिनमें 06 लाख 26 हजार 808 पुरुष मतदाता और 05 लाख 85 हजार 505 महिला मतदाता हैं।

फिरोजाबाद में मतदान केंद्र पर पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां

फिरोजाबाद मैं भी 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है,जिसको लेकर आज सिविल लाइन परिसर में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है,फिरोजाबाद की 5 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है जिसमें अलग-अलग सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है जो कि मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे, सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन ओर मतदान कराने की सभी सामग्री को लेकर रवाना हो रही हैं,अधिकारियों द्वारा सभी मतदान कर्मियों को आदेश दे दिए गए कि वह अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story