×

UP Election 2022: सीएम योगी बोले- मैं अखिलेश से अयोध्या और देश की जनता से माफी मांगने को कहूंगा

UP Election 2022: पांचवे चरण में अवध और पूर्वांचल के कई हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

Krishna Chaudhary
Published on: 24 Feb 2022 10:21 PM IST
up election 2022 cm yogi public meeting in chandauli attacks on sp bsp
X

up election 2022 cm yogi public meeting in chandauli attacks on sp bsp

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के मतदान को लेकर चुनावी मंच सज चुका है। पांचवे चरण में अवध और पूर्वांचल के कई हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में प्रभुश्रीराम की नगरी अयोध्या(Prabhu Shree Ram Ki Nagari Ayodhya) भी शामिल है। अयोध्या बीजेपी की राजनीति में कितना महत्वपूर्ण स्थान रखती है, ये जगजाहिर है। लिहाजा पार्टी के सभी दिग्गजों ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

यूपी में दूसरी बार में सत्ता आकर इतिहास रचने का ख्वाब संजोए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी प्रभु श्रीराम के आर्शीवाद से ये मुश्किल चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं। गुरूवार को अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

अखिलेश अयोध्या और देश से माफी मांगे

चुनाव प्रचार करने के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस दौरान एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। सीएम योगी ने कारसेवा के दौरान हुए घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सपा प्रमुख ने अब तक भगवान राम के भक्तों से उन फायरिंग के लिए 'माफी नहीं मांगी है। ये फायरिंग भक्तों को लक्ष्य बनाकर की गई थी।

राम भक्तों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि भक्तों पर गोलियां चलाई गईं लेकिन इसके लिए किसी ने माफी नहीं मांगी। उन्होंने कहा, 'राम भक्तों पर फायरिंग की गई। वे इसके लिए कब माफी मांगेंगे?

दुनिया इस बात की गवाह है कि कैसे निर्दोष राम भक्तों पर गोलियां चलाई गईं। क्या रामभक्तों और देश से माफी मांगेगी समाजवादी पार्टी? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार यानि कल अयोध्या में सपा प्रमुख की होने वाली रैली को लेकर कहा कि मैं अखिलेश से अयोध्या और देश की जनता से माफी मांगने को कहूंगा।

एक रामभक्त ही होगा यूपी का सीएम

यह पूछे जाने पर कि क्या वह दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री होंगे जब राम मंदिर बनकर तैयार होगा, इसका उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 2023 में कोई रामभक्त ही उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री होगा। सीएम योगी का ये बयान काफी मायने रखता है। उनका ये बयान बताता है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत को लेकर वो पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

बता दें कि अयोध्या जिले के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें आती हैं। 2017 में बीजेपी ने पांचों सीटों पर क्लीन स्वीप किया था। इस पहले बीजेपी ये कारनाम राम लहर के दौरान ही कर पाई है। उसके बाद बीच के वर्षों में उसकी हालत यहां भी काफी खराब हो गई थी। पार्टी 2012 के विधानसभा चुनाव में सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अयोध्या शहर की सीट भी नहीं बचा सकी थी। तब सपा के तेज नारायण पांडे ने बीजेपी से ये सीट छिन लिन ली थी।

ऐसे में 2017 में बीजेपी के कंधों पर 2017 का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती होगी। अयोध्या के चुनाव नतीजे का महत्व बीजेपी के हिदुत्व की राजनीति के लिए भी संकेतों में काफी मायने रखता है। दिसंबर 2023 में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान बीजेपी चाहेगी कि सूबे में उसकी सरकार औऱ यहां की सभी सीटों पर उनके विधायक हों।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story