TRENDING TAGS :
UP Election 2022: मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, 18 वर्ष के 14 लाख, कुल 52 लाख से अधिक नए वोटर बने
UP Election 2022: मतदाता सूची में नए नाम जोड़े जाने और कुछ नाम घटाने का काम आगे भी जारी रहेगा ।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव (UP Chunav 2022) के लिए आज निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया। मतदाता सूची में नए नाम जोड़े जाने और कुछ नाम घटाने का काम आगे भी जारी रहेगा । अंतिम प्रकाशन सूची का प्रकाशन मतदेय स्थल पर की जाएगी।
मतदाता (UP New Voters List) सूची में इस दौरान कुल 52 लाख 80 हजार 882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इनमें 23 लाख 02 हज़ार 258 पुरुष और 28 लाख 86 हज़ार 988 महिला एवं 1636 तृतीय लिंग के मतदाता है । इस प्रकार प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या अब 15 करोड़ 2 लाख 84 हज़ार 005 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षण में दिव्यांग मतदाताओं का हार और नेट पर टैगिंग का कार्य भी कराया गया 10 लाख 64 हज़ार 265 दिव्यांग मतदाताओं की ट्रेनिंग का कार यारों नेट पर किया जा चुका है ।
निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज बताया कि मतदाताओं को जोड़ने के काम में 1400000 5470 नए नाम जोड़े गए हैं, जो कुल जोड़े गए नए नामों का 27.6% है निर्वाचन नामावली में 18 से 19 वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 89 हज़ार 902 है । जिसमें से 10 लाख 62 हज़ार 410 पुरुष 9 लाख 26 हज़ार 945 महिला एवं 547 तृतीय लिंग के मतदाता है ।
21 लाख 40 हजार 278 मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के विलोपित
उन्होंने बताया कि इस दौरान 21 लाख 40 हजार 278 मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के विलोपित किए गए हैं, जिसमें 10 लाख 50 मृतक होने, 3 लाख32 हज़ार 905 शिफ्टेड तथा सात लाख 94 हज़ार 29 रिपीटेड श्रेणी में विलोपित किए गए हैं ।
अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अंतिम प्रकाशन नामावली में 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 24 लाख 03 हज़ार 296 मतदाता है। जबकि प्रदेश में कुल 174351 पोलिंग स्टेशन है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया मतदाता सूची के प्रकाशन में 174351 बूथ लेवल अधिकारियों सुपरवाइजर्स सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का योगदान रहा है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021