×

UP Election 2022: काशी में ममता के सामने मोदी-योगी के नारे, धरने पर बैठीं नेत्री

UP Election 2022: यूपी चुनाव में सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने ममता बनर्जी आज वाराणसी पहुँची। जहां ममता बनर्जी के काफिले को देख बीजेपी समर्थकों ने मोदी-योगी के नारे लगाए। जिससे नाराज होकर ममता दशाश्वमेध घाट पर धरने पर बैठ गयीं।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 2 March 2022 8:14 PM IST
Mamata Banerjee
X

वाराणसी में धरने पर बैठी ममता बनर्जी (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

UP Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आज शाम वाराणसी (Varanasi) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। सीएम ममता बनर्जी काशी पहुंचकर गंगा आरती में शामिल होने जा रही थीं तभी कुछ बीजेपी समर्थकों ने उन्हें देख नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे नाराज ममता बनर्जी वहीं घाट पर धरने पर बैठ गई हैं। जिससे जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। ममता के साथ बंगाल से आए नेता और अधिकारी भी घाट पर मौजूद हैं।

दरअसल ममता बनर्जी बनारस पहुंचने के बाद गंगा आरती में शामिल होने दशाश्वमेध घाट जा रही थीं। घाट के रास्ते में ममता का काफिला देख कुछ युवकों ने जय श्रीराम और योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जिससे ममता बनर्जी नाराज हो गईं और वह अपने लोगों के साथ वहीं घाट पर धरने पर बैठ गई। वहीं नारेबाज कर रहे युवकों को पुलिस ने दौड़ाया तो वह दुकानों में छिपने लगें कुछ को हिरासत में भी लिया गया है। ममता बनर्जी बाबा काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के भी दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगी।

3 मार्च को अखिलेश के साथ रैली को करेंगी संबोधित

बनारस पहुंचीं ममता बनर्जी कल तीन मार्च को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के साथ एक रैली को संबोधित करेंगी। इससे पहले वह 7 फरवरी को लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं थी उस वक्त ममता बनर्जी ने सपा प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। उस वक्त ही उन्होंने कहा था कि वह तीन मार्च को फिर वाराणसी आएंगी और अखिलेश यादव के साथ प्रचार करेंगी। उसी के लिए आज वह काशी पहुंची हुई हैं।

वाराणसी में आखिरी चरण में मतदान

यूपी में कल छठे चरण का मतदान होगा, आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को वाराणसी, सोनभद्र, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही सहित 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए सभी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। ममता बनर्जी भी अखिलेश यादव के पक्ष में लोगों से वोट मांगने के लिए बाबा के दरबार आई हुई हैं। यहां पूजा अर्चना के बाद कल तीन मार्च को वह एक रैली को संबोधित करेंगी।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story