×

UP Election 2022: अखिलेश-ममता का बीजेपी पर डबल अटैक, कहा-10 मार्च को मिलकर खाएंगे रसगुल्ला

UP Election 2022: अखिलेश यादव ने सीएम ममता बनर्जी का धन्यवाद करते हुए बीजेपी का सफाया होने की बात कही। उन्होंने कहा दिल्ली में बैठे बीजेपी नेताओं को यूपी का मौसम खराब दिखने लगा है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 8 Feb 2022 1:12 PM IST (Updated on: 8 Feb 2022 1:26 PM IST)
mamata banerjee and akhilesh yadav
X

ममता बनर्जी और अखिलेश यादव 

Mamata Banerjee and Akhilesh Yadav: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने सीएम ममता बनर्जी का धन्यवाद करते हुए बीजेपी का सफाया होने की बात कही। उन्होंने कहा दिल्ली में बैठे बीजेपी नेताओं को यूपी का मौसम खराब दिखने लगा है। यूपी की जनता इनका मौसम खराब कर दिया है 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे तो इनके पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी और हमसब मिलकर रसगुल्ला खाएंगे। वहीं ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमला बोलेत हुए कहा कि योगी जी जवाब दो गंगा में लाशें बह रही थी तो आप हमें हराने के लिए आ रहे थे आज लोग जबाब मांग रहे हैं कि आपने क्या किया।

यूपी का बहुत बड़ा इतिहास है आजादी के बाद जितने प्रधानमंत्री हुए सब यूपी से ही हैं, हमारे यहां सबसे बड़ा कुंभ मेला होता है गंगासागर में

ममता बनर्जी ने कहा कि ज्ञान दास कहां के हैं सब जानते हैं वह अयोध्या में रहते हैं लेकिन उसका आयोजन मैं करती हूं हम लोग जाति धर्म देखकर काम नहीं करते हैं। लेकिन ये लोग बांटने का काम करते हैं। लेकिन हम सब दिल से दिल मिलाकर काम करते हैं।

यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है आपको तय करना है बीजेपी सिर्फ झूठ की बात करती है क्या आप झूठ पर विश्वास करते हैं, कुहू कुहू (कोयल) करने वाले चुनाव के बाद भाग जाते हैं। चुनाव के बाद घर में बैठे रहते हैं, कोई दिल्ली में रहते हैं कोई हैदराबाद में रहते हैं ये लोग वोट के कोयल हैं ऐसे लोगों को वोट देकर अपना वोट नष्ट मत करो।

मेरे आने के बाद बीजेपी अपना मेनिफेष्टो जारी कर रही है। ये घबरा गए हैं जब सत्ता आते हैं गोली चलवाते हैं, किसानों को मरवाते हैं हाथरस में क्या हुआ, उन्नाव में क्या हुआ इन सबके लिए पहले माफी मांगो। जो गंगा मैय्या की हम लोग पूजा करते हैं उसमें कोविड के दौरान लाश मिली। मैंने उस लाश को उठाया, उसको शांति से अंतिम संस्कार कर दिया। उस वक्त कहां थे आप लोग।

कोविड में जब लोग मरते थे, तो योगी जी कहां थे। बंगाल में उस दौरान ममता को हराने गए थे योगी। मांफी मांगो कितने लोगों को मौत की नींद सुला दिया। आज वही लोग पूछ रहा है योगी से पूछ रहे हैं क्या वोट चाहिए। पानी में आगे जला दिया है। जब कोई लोग मर जाता है सबसे ऊंचा हो जाता है। हम लोग उसको श्रद्धांजलि देते हैं, आप ने क्या किया सबको फेंक दिया। आपके पास जलाने के लिए लकड़ी नहीं थी पानी में जला दिया।

मैनिफेस्टो आ गया है कई वादे किये हैं सरकार बताए पांच साल क्या किया

मैंने 1.20 लाख साइकिल दे दिया है, टैब सबको दे दिया ये सब मैनिफैस्टो में नहीं है

सबसे ज्यादा रूपया यूपी को मिला भारत सरकार को दिया

राज्य का पैसा मोदी जी आप लेते हैं बोलते हैं मैंने किया मैंने किया ये आपका पैसा नहीं जनता का रुपया है,

चार लाख करोड़ का निवेश कहां गया वो रुपया कहा गया क्या पीएम के यहां भेजा वो ऑडिट नहीं होगा कोई एजेंसी

बेटी बचाओ बेटी बढाओ का नारा दिया था उन्नाव, हाथरस में क्या किया बेटी को मिट्टी का तेल जलाकर जला दिया।

लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंद दिया।

अमर ज्योति को खत्म कर दिया, बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की कोशिश में लगे हैं

देश का नेता कैसा हो, गांधीजी, बाबा साहब, नेहरुजी, तुलसीदास जी जैसा हो

बीजेपी ने पूरा आत्म समर्पण कर दिया है, बीजेपी चुनाव हार रही है

मां-बहन-बेटी से हम अपील कर रहे हैं जिसमें बेटी को चला दिया, भाई-बहन को पकड़ लेते हैं एंटी रोमियो के नाम पर,

ममता बनर्जी ने शायरी पढ़कर बीजेपी पर बोला हमला-

उम्र भर तेरी मुहब्बत मेरी खिदमत कर रही, मैं जब तेरी खिदमत करने का कबूल हुआ तो तुम चल बसी।

ममता बनर्जी ने कहा कि हम कम्युनल पॉलिटिक्स नहीं करते। वो धर्म की राजनीति करते हैं लेकिन वह असली हिंदू नहीं है वह हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं।

अगर अखिलेश यादव जीते तो बंगाल यूपी मिलकर काम करेंगे। कई इंडस्टी वहां काम कर रही है वह यहां काम करेगी। यूपी में कई टूरिस्ट प्लेस है, यहां पर्यटन की बहुत संभावना है..मिलकर उसपर भी काम करेंगे। यूपी में कई बड़े विश्वविद्याल है बंगाल में भी मैंने कई बड़ी यूनिवर्सिटी बनाई।

तीन काले कानून को लेकर किसान एक साल तक आंदोलन किया, जाट भाइयों को क्या मिल, किसानों के साथ धोखा हुआ है। लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंद दिया। किसानों से मांफी मांगो। ममता बनर्जी ने एमएसपी पर कानून बनाने का सपोर्ट किया।

दूसरी तरफ ममता ने कहा कि बीजेपी हिंदुस्तान के लिए खतरा पार्टी है। बीजेपी को हटाना होगा खतरा पार्टी से बचाना है। मां-बहन से अपील है वह एकजुट होकर मतदान करें बीजेपी को हराइए। मैंने बंगाल में लक्ष्मी भंडार बनाया है मां-बहन को एक हजार रुपया मिलता है।

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए 10 लाख का क्रेडिट कार्ड बनाया। इससे बच्चों की पढ़ाई में सहायता मिलती है। सबके लिए काम होगा। बीजेपी से भींख मांगने की जरुरत नहीं है।आयुष्मान कार्ड का ढिढोरा पीटते हैं 40 फीसदी राज्यों को देना होता है, मैंने उसे नहीं लागू किया।

ममता बनर्जी का सीएम योगी पर बड़ा हमला


योगी जी आ जाएंगे तो सबको खा जाएंगे, इनको कुछ नहीं आता है, इसलिए जाना चाहिए इनको जाने दीजिए। मैं राजनीति को बहुत नजदीक से जानती हूं। मैं हिंदुस्तान को पहचनाती हूं इसलिए यूपी में कहती हूं बंगाल में बहुत रुपया बाटा वहां नहीं चला। यूपी अखिलेश यादव जीतेंगे।

बीजेपी के पास काष्ट आ जाती है। बीजेपी की भाषा हमें समझ में नहीं आती है। किसी को चिंतित होने की जरुरत नहीं है। हम लोग देखेंगे कैंसे लड़ाई होगी वह डराएंगे, लेकिन आप डरो नहीं जो डरता है वह मरता है।

घर घर में एक ही आवाज अखिलेश जिंदाबाद, हम सब मिलकर मदद करेंगे सपोर्ट करेंगे। यूपी हमारी मां है अम्मा है यूपी हिंदुस्तान का सबसे बड़ा हार्ट है यूपी देश को बचाता है।

चुनाव के समय में संत बन जाते हैं। असली संत का हम सम्मान करते हैं नकली का हम नहीं करते हैं। मां बहन को जो गोली मार देते हैं, हम उनका सम्मान नहीं करते हैं।

हमारे राज्य में पूरी भारत सरकार चली गई थी घर घर सीबीआई लगा दिया लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। जाट भाईयों का लड़ाई का इतिहास रहा है और लोग समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए। मुसलमान भाई एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए।


हर-हर महादेव का नारा लगाकर आप लोग आगे बढ़िए, इंसानियत के साथ आगे बढ़िए , एक बात आप लोग याद रखना अभी बहुत टॉर्चर करेंगे एजेंसियों का दुरपयोग करेंगे लेकिन आप डरिए नहीं,,नया रौशनी लानी है तो एक दिन बाहर निकलिए मतदान करिए अखिलेश सबको साथ लेकर चलते हैं, यूपी महत्वपूर्ण राज्य है इसीलिए हम यहां आए हैं जीतने के बाद मैं फिर यहां आउंगी लखनऊ का किचन हमें बहुत पसंद है, हम यहां आकर लेंगे..

झूठा जुमला देते हैं 80-20 का

बंगाल में कहते थे अबकी बार 200 पार

हम कहत हैं अबकी बार अखिलेश 300 पार

हमने उनका नारा उन्हें लौटा दिया

सब एक साथ मिल जाओ, जब सब मिल जाओ तो बीजेपी भग जाइगी

यूपी से आप भगा दो हम देश से भगा देंगे

अबकी बार अखिलेश सरकार

अबकी बार मां बहन की सरकार

अबकी बार दलितों की सरकार

अबकी बार मुस्लिमों की सरकार

अबकी बार हिंदुओं की सरकार

अबकी बार जाट की सरकार

अबकी बार ओबीसी की सरकार

अब रिजिनल पार्टियां मिलकर लड़ेंगी आप बीजेपी को यूपी से हरा देंगे तो हम इनकी देश में हरा देंगे

बीजेपी को एक भी वोट मत देना

अखिलेश यादव के लिए ममता बनर्जी ने दिया नारा

यूपी में खेला होए

बीजेपी के साथ खेला होगा

बंगाल से जैसे आउट किया

यूपी से भी वैसे आउट कर देंगे

तीन मार्च को बनारस आउँगी, काशी विश्वनाथ का दर्शन और गंगा आरती

मथुरा जाएंगे बांके बिहारी का दर्शन करेंगे वहां का पेड़ा खाएंगे

अखिलेश यादव बीजेपी के साथ दमदारी के साथ लड़ रहे हैं, हम उनकी प्रसंशा करते हैं

पश्चिम यूपी में खेला होगा, वहीं से शुरुआत होगा

1+99 की लड़ाई है, अखिलेश के साथ 100 प्रतिशत लोग हैं।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story