TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, 2013 दंगों का किया जिक्र

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव प्रचार करते हुए योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर पहुंचे। जहां उन्होंने 2013 दंगों का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Amit Kaliyan
Published on: 5 Feb 2022 10:42 PM IST
UP Election 2022: मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, 2013 दंगों का किया जिक्र
X

योगी आदित्यनाथ (फाइल तस्वीर)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की चरथावल विधानसभा सीट और पुरकाज़ी विधानसभा सीट (Purqazi Assembly Seat) पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पहुँचकर जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मंच से बोलते हुए चरथावल विधानसभा सीट (Charthaval Assembly Seat) पर योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से 2013 दंगो का जिक्र करते हुए गठबंधन पर जमकर वाणी प्रहार किये।

उन्होंने अपने संबोधन में कहाँ की अनदाता किसान का सम्मान भी रहेगा, यहां की चीनी की मिठास को देश विदेश में जाना जाता हैं, जो बेटियों की सुरक्षा के लिए ख़तरा बनेगा उसको गले में तख़्ती डालकर के जान की भीख माँगनी ही पड़ेगी। ये ही कहने के लिए मै आया हूँ, मुज़फ्फरनगर के दंगे की मिठास ये बनी रहनी चाहिए, और गन्ने की मिठास ये डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) लाएगी। ये जिन्ना समर्थक गन्ने की मिठास नहीं ला सकते, ये गन्ने में कड़वाहट घोलने वाले लोग है।

10 मार्च के बाद शांत कर दूंगा गर्मी

2017 से पहले ना बेटी सुरक्षित थी ना अन्नदाता सुरक्षित था। गौरव, सचिन की हत्या के बाद इन दोनों युवकों की जोड़ी दंगा कराने में व्यस्त थी। एक दंगा करा रहा था, एक तमाशा देख रहा था। मोदी की सरकार के बाद दंगाइयों को उनके बिलो में घुसाने का काम किया है। 32-33 दिन की सीमा है, 10 मार्च के बाद फिर से गर्मी शांत कर दूंगा। सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं, विकास आगे बढ़ेगा। पहले कर्फ्यू लगता था अब हम कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। भाजपा के राज में कोई दंगा नहीं करा सकता और ना पलायन। अपराध करने वाले को गले में ताकती बांध कर माफी मांगनी पड़ेगी।

इत्र वाले मित्र के घर पैसे रखते हैं, दंगाइयों के ऊपर बुलडोजर चलेगा, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को कहा दंगावाद, यूपी में 100% कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) ले चुके हैं, इस भाजपा और मोदी वैक्सीन ने लोगो को बचाने का काम किया हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story