×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: योगी शुक्रवार को अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और स्वतंत्र देव के मौजूदगी में गोरखपुर सीट से करेंगे नामांकन    

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कल गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन करेंगे

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Shreedhar Agnihotri
Published on: 3 Feb 2022 8:17 PM IST
Schools Open in UP
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल तस्वीर)

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र (Gorakhpur City Assembly Constituency) से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय मंत्री एवं यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) व भाजपा (BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) भी उपस्थित रहेंगे। तीनों नेता नामांकन सभा को भी संबोधित करेंगे।

नामांकन से पूर्व होने वाली सभा महाराणा प्रताप इंटर कालेज में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शहर के विभिन्न वर्गाे के चुने हुए 1000 प्रतिनिधि जनसभा में शामिल होंगे। इन एक हजार लोगों में शिक्षाविद, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि एवं जन प्रतिनिधि होंगे। इस चुनावी जनसभा का प्रसारण सोशल मीडिया (social media) पर भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) में शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन एवं ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ का आशीर्वाद लेकर सीधे कलेक्ट्रेट में एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट (कक्ष संख्या 24) में नामांकन दाखिल करने के बाद जनसभा स्थल पहुंचेंगे।

नामांकन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धर्मेंद्र प्रधान एवं स्वतंत्रदेव सिंह समेत अन्य बड़े नेता गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन-के लिए जाएंगेें। इससे पहले आज योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे। जहाँ उन्होंने नेपाल क्लब भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान के लिए जागरूप करें और घर-घर जाकर लोगों से संवाद स्थापित करें। इस मौके पर गोरखपुर के नगर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) भी उपस्थित थें।

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर की पुरानी और नई पहचान के बीच एक तुलनात्मक खाका खींचते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब गोरखपुर की पहचान बम से नहीं बल्कि विकास के बम-बम से है। इसे लेकर उन्होंने पहली बार सांसद चुने जाने के बाद तत्कालीन उर्वरक मंत्री सुरजीत सिंह बरनाला (Surjit Singh Barnala) से हुई अपनी मुलाकात का स्मरण भी सुनाया। तब तत्कालीन उर्वरक मंत्री ने सत्तर के दशक में अपनी गोरखपुर यात्रा के दौरान हुई बमबाजी का जिक्र योगी आदित्यनाथ से किया था। सीएम योगी ने कहा कि विकास सरकार की सोच के अनुरूप आगे बढ़ता है। गोरखपुर में फ़र्टिलाइज़र कारखाना, एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, रामगढ़ ताल का सुंदरीकरण, चौड़ी सड़कें, चिड़ियाघर, वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, सैनिक स्कूल, पुलिस प्रशिक्षण स्कूल, पीएसी की महिला बटालियन, आयुष विश्वविद्यालय आदि विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला है। हमें विकास की इस यात्रा को सामने नहीं देना है ताकि आने वाली पीढ़ी हमें कोसने ना पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी सरकार तभी आती है जब अधिक मतदान होता है। अन्यथा कम मतदान होने पर वही लोग आएंगे जो अराजकता पैदा करते थे। उन्होंने पहले मतदान का बार-बार जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया। साथ ही कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता हर मतदाता से कम से कम पांच बार व्यक्तिगत संपर्क करें और छठवीं बार उसे मतदान पर्ची पहुंचाए।

कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ उपस्थित नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल भाजपा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। 20 साल से विधायक डॉ आरमडी अग्रवाल का टिकट कट गया है। इस क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ प्रत्याशी बने हैं। विधायक की नाराजगी की बात कही जा रही थी, लेकिन योगी के कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story