×

UP Elections 2022: शाहजहांपुर में कभी जीतते थे मुस्लिम प्रत्याशी, 1989 से बुलंद है सुरेश खन्ना का जलवा, क़भी नहीं जीती SP-BSP

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव- 2022 के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने आठ बार के विधायक सुरेश कुमार खन्ना पर भरोसा जताया। समाजवादी पार्टी ने तनवीर खान, बसपा से सर्वेश मिश्रा और कांग्रेस से पूनम पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Vidushi Mishra
Published on: 13 Feb 2022 7:20 AM GMT
suresh khanna
X

सुरेश खन्ना (फोटो-सोशल मीडिया)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (UP Minister Suresh Kumar Khanna) एक अलग व्यक्तित्व रखते हैं। इसके पीछे जो बड़ी वजह है, वह है उनका राजनीति करियर। सुरेश कुमार खन्ना साल 1989 से लगातार शाहजहांपुर विधानसभा सीट (Shahjahanpur Assembly Seat) से जीतते आ रहे हैं। जिसका कारण सभी धर्म व जाति में उनकी लोकप्रियता है।

गौर फरमाने वाली बात यह है कि जिस शाहजहांपुर से वह चुनाव लड़ते हैं, वहां पर खत्री समाज (Khatri Samaj) के वोटर मात्र 2 फीसदी है। इससे एक बात और पुख़्ता होती है, कि सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) को उनकी विधानसभा के सभी जाति-धर्म के लोग नेता मानते हैं। बता दें कि, 14 फ़रवरी को शाहजहांपुर समेत 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान है। उससे पहले, आइये जानते इस सीट का पूरा गणित

◆ शाहजहांपुर विस क्षेत्र संख्या-135

किस पार्टी से कौन चुनावी मैदान में?

विधानसभा चुनाव- 2022 के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने आठ बार के विधायक सुरेश कुमार खन्ना पर भरोसा जताया। समाजवादी पार्टी ने तनवीर खान, बसपा से सर्वेश मिश्रा और कांग्रेस से पूनम पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

• भाजपा - सुरेश कुमार खन्ना

• सपा - तनवीर खान

• बसपा - सर्वेश मिश्रा धांधू

• कांग्रेस - पूनम पांडेय

विधानसभा चुनाव- 2017 के चुनावी परिणाम?

• भाजपा(BJP Candidate) प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) को 100734 यानी 48.89 प्रतिशत मत मिले थे। जिसकी वजह से वह सफल होने में कामयाब रहे।

• दूसरे स्थान पर रहने वाले समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के प्रत्याशी तनवीर खान (Tanveer Khan) को 81531 यानी 39.57 प्रतिशत वोट मिले।

• तीसरा स्थान बहुजन समाजवादी पार्टी(BSP) के मोहम्मद असलम ख़ान (Mohd Aslam Khan) ने 16546 यानी 8.03 प्रतिशत मत हासिल किया।

मात्र 2 प्रतिशत खत्री मतदाता, फ़िर भी लगातार जीत रहें सुरेश खन्ना

शाहजहांपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाता तीन लाख नवासी हजार एक सौ दो हैं। जिसमें पुरुष दो लाख 10 हजार से अधिक और महिला एक लाख अठहत्तर हजार से ज़्यादा हैं। वहीं, यदि जातीय समीकरण की बात करें, तो इस सीट पर सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता हैं, जिनकी संख्या क़रीब एक लाख चालीस हजार है। यानी कि कुल वोटर्स का 40 प्रतिशत। वहीं, जिस जाति से सुरेश खन्ना आते हैं, उस खत्री समाज के वोटर मात्र 2 प्रतिशत हैं। जिससे कि यह कहा जा सकता है कि इस सीट पर हर जाति व धर्म के लोग सुरेश खन्ना को अपना नेता मानते हैं।

◆ कुल मतदाता- 389102

पुरुष - 210910

महिला - 178192

◆ जातीय आंकड़े (लगभग)

• मुस्लिम- 1.40 लाख

• दलित- 65 हजार

• यादव- 45 हजार

• लोध- 29 हजार

• ठाकुर- 26 हजार

• कश्यप- 23 हजार

• ब्राह्मण- 22 हजार

• तेली- 19 हजार

• वैश्य- 18 हजार

• खत्री- 7,800

इस सीट से कब, किस पार्टी के प्रत्याशी को मिली जीत?

शाहजहांपुर विधानसभा सीट से सबसे अधिक चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीता है। जिसमें सिर्फ़ एक ही नाम है और, वो है सुरेश खन्ना का। जो कि आठ बार इस सीट से विजयी रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने सात बार यहां जीत अर्जित की है। इस सीट से कांग्रेस के मोहम्मद रफ़ी खां चार बार विधायक रहे हैं। उन्होंने 1962, 67, 74 व 77 में चुनाव जीता था। वहीं, कांग्रेस के ही नवाब सिकंदर अली ने साल 1980 व 85 में चुनाव जीता।

◆ वर्ष-------- पार्टी--------प्रत्याशी

• 1952 ----- कांग्रेस ----- हकीम हबीब-उर-रहमान ख़ान

• 1957 ----- निर्दलीय ---- अशफ़ाक़ अली

• 1962 ----- कांग्रेस ----- मोहम्मद रफ़ी ख़ान

• 1967 ----- कांग्रेस ----- मोहम्मद रफ़ी ख़ान

• 1969 ------ जनसंघ ----- उमाशंकर शुक्ल

• 1974 ----- कांग्रेस ----- मोहम्मद रफ़ी ख़ान

• 1977 ----- कांग्रेस ----- मोहम्मद रफ़ी ख़ान

• 1980 ----- कांग्रेस ----- नवाब सिकंदर अली ख़ान

• 1985 ----- कांग्रेस ----- नवाब सिकंदर अली ख़ान

• 1989 ---- भाजपा ------ सुरेश कुमार खन्ना

• 1991 ---- भाजपा ------ सुरेश कुमार खन्ना

• 1993 ---- भाजपा ------ सुरेश कुमार खन्ना

• 1996 ---- भाजपा ------ सुरेश कुमार खन्ना

• 2002 ---- भाजपा ------ सुरेश कुमार खन्ना

• 2007 ---- भाजपा ------ सुरेश कुमार खन्ना

• 2012 ---- भाजपा ------ सुरेश कुमार खन्ना

• 2017 ---- भाजपा ------ सुरेश कुमार खन्ना

UP Election 2022, Muslim candidate, Shahjahanpur Assembly seat, Medical Education Finance Minister , Suresh Kumar Khanna, Yogi government , Suresh Kumar Khanna, Muslim votes, Shahjahanpur , Khatri Samaj, BJP Candidate, Tanveer Khan, Mohd Aslam Khan, SP-BSP, BJP - Suresh Kumar Khanna, SP - Tanveer Khan, BSP - Sarvesh Mishra Dhandhu, Congress - Poonam Pandey, Shahjahanpur Assembly seat history

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story