×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: कौन हैं पूर्वांचल के उभरते युवा सपा नेता Shoeb Ansari Mannu, जाने इनके बारे में सब कुछ

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी (Sibagtullah Ansari) और उनके बेटे मन्नू अंसारी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गये। सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्हें सदस्यता दिलाई।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 12 Sept 2021 9:10 PM IST
Mannu Ansari Sibgatullah Ansari
X

बेटे मन्नू अंसारी के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते सिबगतुल्लाह अंसारी 

Mannu Ansari Join SP: आगामी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav 2022) को लेकर यूपी में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी (Sibagtullah Ansari) और उनके बेटे शोएब अंसारी मन्नू (Shoeb Ansari Mannu) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गये।

बीते दिनों सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूर्वांचल के उभरते युवा नेता शोएब अंसारी मन्नू को पिता सिबगतुल्ला अंसारी संग सदस्यता दिलाई थी। जिसके बाद से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022 ) होने वाले हैं। ऐसे में सपा समेत बीजेपी, कांग्रेस और बसपा सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सिबगतुल्लाह अंसारी और उनके बेटे शोएब अंसारी मन्नू को पार्टी की सदस्यता देकर राजनीतिक माहौल में नए तरह का सियासी समीकरण तैयार करेगी।

2019 लोकसभा चुनाव में सबको चौंका दिया था शोएब अंसारी मन्नू ने

शोएब अंसारी ( मन्नू अंसारी ) मुख्तार के सबसे बड़े भाई सिब्गतुल्लाह अंसारी के बेड़े बेटे हैं। गाजीपुर जिले की मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे चुके मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह ने बेटे शोएब अंसारी मन्नू के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। बता दें, बीते साल 2019 लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पूर्वांचल के युवा नेता शोएब अंसारी मन्नू ने नामांकन के अंतिम दिन और अंतिम पलों में अचानक पर्चा दाखिल कर सबको चौंका दिया था।

शोएब अंसारी मन्नू के पिता सिबगतुल्ला अंसारी

आपको बता दें कि अंसारी परिवार पहले भी सपा का हिस्सा रह चुका है। सिबगतुल्ला अंसारी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से 2007 में सपा से विधायक रह चुके हैं। इसके बाद साल 2012 में भी कौमी एकता दल से विधायक रहे। सिबगतुल्ला ने बसपा का दामन थामा और साल 2017 में चुनावी मैदान में उतरे, हालांकि जीत नहीं सके।

अखिलेश यादव और मन्नू अंसारी


पूर्वांचल के युवा नेता शोएब अंसारी ( मन्नू अंसारी ) समाजवादी पार्टी में शामिल

बता दें कि बीते शनिवार को जब मन्नू अंसारी सपा की सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे थे, उस दौरान समाजवादी कार्यालय के बाहर मीडिया समेत पूर्वांचल के तमाम छोटे-बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा था और सब उत्सुकता के साथ शोएब अंसारी के काफिले का इंतज़ार कर रहे थे। करीब 11 बजे शोएब अंसारी और उनके पिता और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी का काफिला अपने समर्थकों के साथ समाजवादी कार्यालय पहुंचा।

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- शोएब अंसारी और सिबगतुल्लाह अंसारी के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। सूत्रों की माने तो शोएब अंसारी और सिबगतुल्लाह अंसारी के समाजवादी पार्टी में आने से पूरे पूर्वांचल के समीकरण बदल जायेंगे। शोएब अंसारी पूर्वांचल में समाजसेवी के तौर पर बहुत सक्रिय रहे हैं और खास तौर पर युवा जनशक्ति के बीच बेहद लोकप्रिय युवा नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story