TRENDING TAGS :
जिनके कार्यकाल में बिजली नहीं आती थी, अब वहीं लोग बिजली फ्री करने का वादा कर रहे है: योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तिनापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि जिनके कार्यकाल में बिजली नहीं आती थी बोलो फ्री बिजली बांटने का वादा कर रहे हैं।
मेरठ। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर हस्तिनापुर के अयोध्यापुरी स्थित मोती धनुष मंडप में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिनके कार्यकाल में बिजली नहीं आती थी लेकिन अब वहीं लोग बिजली फ्री करने का वादा कर रहे है जो अब चुनावी ही रह जाएगा। उन्होंने कहा कि उन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता। मुख्यमंत्री ने किसानों की नब्ज पर हाथ रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही किसानों को 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान मिल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार में दंगाइयों का सम्मान किया गया। उस दौरान महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का किसी ने ख्याल नहीं किया। अब भाजपा के पांच सालों का फर्क साफ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सालों में 4500000 गरीबों को आवास देकर सबको सुरक्षा सबको सम्मान की भावना से काम किया। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार ही काम कर सकती है। उन्होंने सभी से मतदान के दिन पहले मतदान बाद में जलपान करने की अपील की।
इससे पहले मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल में कोविड वार्ड को निरीक्षण करने के बाद बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि भारत का कोविड प्रबंधन (covid management) पूरे देश में सराहा गया। वैक्सीन के बारे में शुरुआती दौरान लोगों ने भ्रम फैलाया। इसे बीजेपी का वैक्सीन कहा गया, लेकिन टीकाकरण के कारण ही थर्ड वेव कम प्रभावी रही। उन्होंने कहा कि जीवन और जीविका बचाने के लिए लोगों को वैक्सीन के साथ ही गरीब हाथ न फैलाना पड़े इसके लिए मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दस दिन के अंदर अनुमान है थर्ड वेव पर भी हम काबू पा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल कॉलेज बंद हुए है, जल्द वह भी खुलेंगे। मेरठ में भी 41 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी कंकरखेड़ा में पहुंचे। यहां पर महिलाओं और बच्चों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के समर्थन में खूब जयकारे लगे।