TRENDING TAGS :
UP Electricity Rate Increase: यूपी में महंगी होगी बिजली! चुकाने पड़ सकते 15.85 प्रतिशत ज्यादा रुपये
UP Electricity New Rate: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को इस साल तगड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि बिजली कंपनियों ने 2023-24 के लिए सभी श्रेणियों की बिजली दरों में 15.85 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की है।
UP News: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को इस साल तगड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि बिजली कंपनियों ने 2023-24 के लिए सभी श्रेणियों की बिजली दरों में 15.85 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की है। जिसमें सबसे ज्यादा 18 से 23 प्रतिशत की वृद्धि घरेलू श्रेणी में प्रस्तावित है। वहीं उद्योगों के लिए 16 प्रतिशत और वाणिज्यिक के लिए 12 तथा कृषि क्षेत्र के लिए 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा BPL उपभोक्ताओं की दरों में 17 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
अब नियामक आयोग करेंगा परीक्षण
यूपी में बिजली कंपनियों की ओर से सोमवार को नियामक आयोग में 2023-24 के लिए वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) और टैरिफ प्रस्ताव दाखिल किया गया है। अब प्रदेश नियामक आयोग इसका परीक्षण कर स्वीकार करने के बारे में निर्णय लेगा। इसके बाद में औपचारिक रूप से बिजली दरों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की जाएंगी। आपको बता दें, कि बीते तीन वर्षों से बिजली दरों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इसलिए इस बार बिजली कंपनियों ने घाटे की दुहाई देते हुए बिजली दरों में वृद्धि प्रस्तावित की है।
ARR में कहीं गई इतने घाटे की बात
इन सभी कंपनियों ने 2023-24 के लिए 92,547 करोड़ रुपये का एआरआर दाखिल किया है। जबकि इसमें वितरण लाइन हानियां 14.9 प्रतिशत बताई गई हैं। दाखिल इस दिए गए एआरआर के मुताबिक 2023-24 में कुल बिजली घाटा 22,740 करोड़ रहने का अनुमान है। जबकि सरकार से मिलने वाली 13,600 करोड़ रुपये की सब्सिडी के बाद ये घाटा 9,140 करोड़ रह जाने की बात कहीं गई है। हालांकि सभी कंपनियों ने 2023-24 में 1,34,751 मिलियन यूनिट बिजली खरीद की बात भी कही है।