×

UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले- योगी सरकार ने अपराध पर लगाया लगाम

UP Budget 2023: सदन में अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि योगी सरकार ने अपराधियों की नकेल कसी है, डकैती, लूट और हत्या के मामलों में कमी आई है।

Network
Report Network
Published on: 22 Feb 2023 5:43 PM IST
Finance Minister Suresh Kumar Khanna said – Yogi government has curbed crime
X

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बोले- योगी सरकार ने अपराध पर लगाया लगाम-खन्ना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow News: यूपी की योगी सरकार अपराध और अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है। सदन में अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जब 2016 की तुलना में 2022 में अपराधों में आई कमी की लिस्ट गिनाई तो सदन तालियों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी समेत सत्ता पक्ष के सभी सदस्यों ने मेज ठोंकते हुए इसका स्वागत किया।

योगी सरकार में आपराधिक घटनाओं में कमी

खन्ना ने बताया कि 2016 की तुलाना में 2022 में डकैती में 80-31 प्रतिशत, लूट में 61-51, हत्या में 32-45 प्रतिशत, बलवा में 51-65 प्रतिशत, सेंधमारी में 5-19, चोरी में 17-22 और राहजनी में 100 प्रतिशत, फिरौती के लिए अपहरण में 43-18 प्रतिशत की कमी आई है। खन्ना ने कहा कि सरकार की अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टालरेन्स की नीति के अनुरूप प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाये जाने एवं आपराधिक असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियन्त्रण करने के उद्देश्य से कार्ययोजना बनाकर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ है।

अवैध अतिक्रमण हटाया गया

उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में एण्टी भू-माफिया पोर्टल पर अवैध कब्जे से सम्बन्धित 3,41,236 शिकायतें आइ हैं, जिसमें से 3,39,552 निस्तारित की गई। अभियान के अन्तर्गत 70 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल अवैध अतिक्रमण से अवमुक्त कराया गया है। कहा कि 847 अतिक्रमणकर्ताओं को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया गया है, वर्तमान में 196 भू-माफिया जेल में निरूद्ध हैं।

साइबर क्राइम पुलिस थाना की स्थापना

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए प्रदेश के प्रत्येक परिक्षेत्र में साइबर क्राइम पुलिस थाना की स्थापना की गयी है। समस्त थानों में (1531) साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story