×

UP: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ आरोप पत्र तैयार, कल कोर्ट में होगा दाखिल

aman
By aman
Published on: 23 July 2017 8:04 PM IST
UP: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ आरोप पत्र तैयार, कल कोर्ट में होगा दाखिल
X
UP: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ आरोप पत्र तैयार, कल कोर्ट में होगा दाखिल

लखनऊ: सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को गाजियाबाद की एक महिला की मदद से दुष्कर्म के फर्जी मामले सहित अन्य फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति तथा अन्य के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आरोप पत्र तैयार कर लिया गया है। यह आरोप पत्र सोमवार (24 जुलाई) को दाखिल किया जाएगा।

यह तथ्य मामले के सह विवेचक गोमतीनगर थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने नूतन को अवगत कराया है। सिंह ने कहा, कि इस मामले में प्रजापति की गिरफ्तारी के 90 दिन 24 जुलाई को पूरे हो रहे हैं, इसलिए सोमवार को आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया जाएगा।

गौरतलब है, कि जून, 2015 में दर्ज कराए गए इस मामले में प्रजापति के अलावा राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जरीना उस्मानी, पूर्व सदस्य अशोक पाण्डेय सहित अन्य लोग भी अभियुक्त हैं। इस मामले में जुलाई, 2015 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी गई थी, लेकिन नूतन ठाकुर की विरोध याचिका पर सीजेएम लखनऊ के आदेशों के बाद इसकी पुनर्विवेचना की गई।

लखनऊ की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने मार्च, 2017 में इसकी विवेचना की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को दी थी। इस वर्ष अप्रैल में प्रजापति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story