×

UP Global Investors Summit 2023: प्रतापगढ़ में 100 निवेशकों द्वारा 11061 करोड़ रूपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए

UP Global Investors Summit 2023: प्रतापगढ़ में जहां पहले भय का माहौल था, व्यापारी जनपद में व्यवसाय न करके दूसरे प्रदेश चले जाते थे मगर आज वह विश्वास व्यापारियों में जागा है।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 10 Feb 2023 6:52 PM IST
Proposals worth Rs 11061 crore received from 100 investors in Pratapgarh
X

प्रतापगढ़: 100 निवेशकों द्वारा 11061 करोड़ रूपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए

UP Global Investors Summit 2023: तीन दिन तक चलने वाले उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में किया। इसी क्रम में उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) में जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ एवं स्थानीय ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने उद्यमियों एवं जनमानस को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश बन रहा है और उसी विश्वास के तहत हमारा प्रतापगढ़ भी बदल रहा है। माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश व उत्तर प्रदेश बदल रहा है। उन्होने उद्यमियों एवं व्यापारियों से कहा कि जनपद में निर्भीक होकर इन्वेस्टमेन्ट करें, सरकार और जिले के अधिकारी सदैव आपके साथ खड़े रहेगें।

उन्होने कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा भय रहित और सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित किया गया है जिससे जनपद में अधिक से अधिक निवेश किया जा रहा है और रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है। दूसरे प्रदेशों में प्रतापगढ़ की जो चर्चाये, इमेज और भाव बढ़ा है उसका श्रेय जनपद के अधिकारियों को जाता है।

प्रतापगढ़ व्यापारियों में पहले भय का माहौल था

उन्होने कहा कि प्रतापगढ़ में जहां पहले भय का माहौल था व्यापारी जनपद में व्यवसाय न करके दूसरे प्रदेश चले जाते थे मगर आज वह विश्वास व्यापारियों में जागा है और व्यापारी उत्तर प्रदेश व प्रतापगढ़ में इन्वेस्टमेन्ट करने के लिये तैयार है, दूसरे प्रदेशों से बड़े बड़े उद्योगपति टै्रक्टर फैक्ट्री में इन्वेस्टमेन्ट करने जा रहा है इसका पूरा श्रेय जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को है। उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा जनपद में इन्वेस्टमेन्ट करने का विश्वास जागा है। अच्छी सोच के तहत अगर कोई काम करता है तो सफलता जरूर मिलती है।

विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा की ओर आगे बढ़ रहा है, जिन देशों में विज्ञान और तकनीकी शिक्षा दी जाती है वह देश निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर होता है, दुनिया के सभी देशों में वह अग्रणी रहता है। उन्होने कहा कि जो भी उद्यमी उद्योग लगाये उसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाये तो उद्योग भी बढ़ेगा और उद्यमी भी आगे बढ़ेगें तथा लोगों को नये नये रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें।

जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण में निवेशकों को निवेश करने में सुविधा हो रही है और जनपद में तरक्की के रास्ते खुल रहे है। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि जो भी उद्यमी जनपद में उद्योग लगाना चाहते है उनका शासन एवं प्रशासन सहयोग करें, जिससे उद्योगपति जनपद में अपना निवेश खुलकर कर सके।

आंवला उद्योग को बढ़ावा मिलेगा

उन्होने कहा कि निवेश कुम्भ के माध्यम से जनपद में निवेश और रोजगार के अवसर अधिक से अधिक उपलब्ध होगें और आंवला उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर जिले के सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया। जनपद में निवेश करने हेतु 100 निवेशकों द्वारा रूपये 11061 करोड़ के एम0ओ0यू0 पर साइन किये गये है, रूपये 25 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले निवेशकों द्वारा उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 लखनऊ में प्रतिभाग किया जा रहा है।

जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम में जनपद में निवेश कर रहे 07 निवेशकों क्रमशः ऑवला फूड प्रोडक्ट में 50 करोड़ रूपये की धनराशि निवेश करने वाले मो0 अनाम, फ्लोर मिल में 2 करोड़ रूपये का निवेश करने वाले शुभम अग्रवाल, ऑवला उत्पाद में 50 लाख रूपये का निवेश करने वाले अभिषेक मणि त्रिपाठी, फर्नीचर उद्योग में 1 करोड़ का निवेश करने वाले रवि प्रताप सिंह, मसरूम उत्पाद में 2 करोड़ का निवेश करने वाले आशीष कुमार जायसवाल, फूड प्रोडक्ट में 2 करोड़ का निवेश करने वाले वीरेन्द्र पाण्डेय व दोना पत्तल उद्योग में 50 लाख रूपये का निवेश करने वाले रोशन लाल ऊमरवैश्य को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्थानीय ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी तुलसीसदन परिसर लगायी गयी जिसका अवलोकन अधिकारियो एवं जनसामान्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 मोहम्मद अनीस ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक डा0 रघुराज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित उद्यमी एवं व्यापारी व जनसामान्य उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story