×

UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: सिर्फ छह साल में ही पूरे देश के लिए आशा और उम्मीद का केंद्र यूपी बना, पीएम मोदी बोले

UP Global Investors Summit 2023 Live Updates in Lucknow: पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर दिया है। ये समिट 10 से12 फरवरी तक चलेगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Feb 2023 7:00 AM GMT (Updated on: 10 Feb 2023 8:00 AM GMT)

UP Global Investors Summit 2023 Live Updates in Lucknow: उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए आज, (10 फरवरी) से तीन दिनों तक चलने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2023) का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ कर दिया है। इस सत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बढ़ते और बदलते उत्तर प्रदेश के बारे में अपने विचार रखेंगे। इन तीन दिनों में कुल 34 सत्र होंगे। इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 10 सत्र आयोजित होंगे। अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।


Live Updates

  • 10 Feb 2023 2:42 AM GMT

    UP Global Investors Summit 2023 Live Updates in Lucknow: गृह मंत्री अमित शाह भी समिट में शामिल होंगे

    UP Global Investors Summit 2023 Live Updates in Lucknow: गृह मंत्री अमित शाह भी शुक्रवार को लखनऊ दौरे पर हैं। गृह मंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने ने के लिए लखनऊ आएंगे। गृह मंत्री लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पहुंचेगे। जिसके बाद सीधे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम जाएंगे। गृह मंत्री राजधानी में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story