×

UP Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आज कई केंद्रीय मंत्री करेंगे शिरकत, जानें पूरा शेड्यूल...

UP Global Investors Summit 2023: इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के अलावा मुकेश अंबानी और विश्व के बड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आए भारी भरकम निवेश की दुनिया भर में चर्चा हो रही है।

Dhanish Srivastava
Published on: 11 Feb 2023 6:26 AM GMT (Updated on: 11 Feb 2023 6:29 AM GMT)
UP Global Investors Summit 2023
X

UP Global Investors Summit 2023 (photo: Newstrack.com )

UP Global Investors Summit 2023: विश्वभर में सुर्खियां बटोर रही यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन 15 सेशन होंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व अन्य कई मंत्री उपस्थित रहेंगें। वो केंद्र और राज्य सरकार की भविष्य की योजनाओं को मेहमानो के साथ साझा करेंगे। उद्योगपति मेहमानो के साथ उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। तकनीक और निवेश को लेकर कई एमओयू भी साइन किए जाएंगे।

डिप्टी सीएम कर रहे नीदरलैंड के प्रतिनिधियों से चर्चा

सुबह 10 बजे से शुरू हुए सेशन में आयोजन स्थल के दधीचि हाल में जापान पार्टनर कंट्री सेशन में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जबकि भारद्वाज हाल में यूएई पार्टनर कंट्री सेशन में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे हैं। वहीं व्यास हाल में नीदरलैंड पार्टनर कंट्री सेशन में मार्टिन वान डेन बर्ग और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच संवाद हो रहा है।

11:45 से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का संबोधन

भारद्वाज हाल में इसके बाद के सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शिरकत करेंगे। वो हेल्थ केयर थ्रू द इंवेस्टर लेंस आफ्टर कोविड सिनारियो पर आयोजित सत्र में वक्तव्य देंगे। इसी दौरान व्यास हाल में प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान निवेशकों से तकनीक व अन्य विषयों पर विचार विमर्श करेंगे।

दोपहर दो बजे से संगोष्ठी

व्यास हाल में आइटी एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश, सर्विंग पर आयोजित संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहेंगे। वशिष्ठ हाल में आस्ट्रेलिया पार्टनर कंट्री सेशन में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल एओ व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विचार साझा करेंगे। इसी तरह दधीचि हाल में फार्मा एंड बायोटेक्नोलाजी के विषय पर आयोजित सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री महेंद्र मुजपरा मौजूद रहेंगे।

शाम पांच बजे तक निवेश पर मंथन

दोपहर 3:45 से केंद्रीय मंत्री राजीव शेखर की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश गियरिंग फार स्टार्टअप रिव्यूलिशन द नेक्स्ट बिग अपार्चुनिटी इन यूपी पर सत्र होगा। दधीचि हाल में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और संजीव बालियान की उपस्थिति में अनलाकिंग अपार्चुनिटी इन डेयरी एंड एनिमल हसबेंडरी पर चर्चा होगा। वशिष्ठ हाल में व्हीकल एंड फ्यूचर मोबिलिटी पर संगोष्ठी होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे। जबकि भारद्वाज हाल में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया सिविल एविएशन से संबंधित सत्र को संबोधित करेंगे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story