TRENDING TAGS :
UP Gold Silver Price Today: सोना के भाव में बढ़ोतरी, चांदी रही स्थिर, जानें आज के रेट
UP Gold Silver Price Today 23 January 2023: यूपी में पिछले दो दिनों से चांदी के भाव स्थिर रहे हैं, जिसके चलते लोगों को इससे राहत मिली रही है। हालांकि सोना के भाव की बढ़ोतरी ने लोगों को परेशान करके रखा है। आज फिर सोने के भाव बढ़ गए हैं।
UP Gold Silver Price Today 23 January 2023: भारतीय सर्राफा बाजार सहित उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार के सोना और चांदी नए दाम जारी कर दिये गए हैं। कारोबारी हफ्ते पहले दिन यूपी के सर्राफा बाजार में सोना के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि चांदी स्थिर है। भाव में उछाल के बाद 24 कैरेट सोना 57 हजार के पार चला गया है। वहीं, चांदी स्थिर रहने के बाद 72 हजार के करीब कारोबार कर रही है। आपको बता दें बाजार में कीमती आभूषण के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं, एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। ऐसे में अगर आप आज सोना लेने के मन बना रहे हैं तो अधिक रुपये खर्च करने पड़ेंगे। शादियों के सीजन में सोना के दाम बढ़ना लोगों के लिए इस मंहगाई में चिंता का विषय है।
लखनऊ सोना का भाव
लखनऊ सर्राफा बाजार के अनुसार, सोमवार को शहर में सोने के भाव में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 24 कैरेट सोना 60 रुपये महंगा होकर 57,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने 100 रुपये महंगा होकर 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बीते रविवार को सोना के भाव स्थिर रहे थे।
सूबे में चांदी का भाव
यूपी में सोमवार को 999 शुद्धता चांदी के भाव स्थिर हैं। चांदी 72,300 रुपये प्रतिकिलो पर ट्रेंड कर रही है। रविवार को भी चांदी के भाव में स्थिर रहे थे। आपको बता दें यूपी में पिछले दो दिनों से चांदी के भाव में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला है और यह 72,300 रुपए पर बनी हुई है। ज्ञात हो कि राजधानी लखनऊ में जो चांदी के भाव होता है, उसके आस पास हर जिलों में चांदी का भाव होता है।
राजधानी में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव
01 ग्राम सोने की कीमत- 5,250 रुपए
08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 42,00 रुपए
10 ग्राम सोने की कीमत- 52,500 रुपए
100 ग्राम सोने की कीमत- 5, 25,000 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव:
01 ग्राम सोने की कीमत- 5,727 रुपए
08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 45,816 रुपए
10 ग्राम सोने की कीमत- 57,270 रुपए
100 ग्राम सोने की कीमत- 5,27,700 रुपए
सोना लेते वक्त इन बातों को रखे ध्यान
आपको बता दें कि सर्राफा बाजार में सोना चांदी के जारी रेट में किसी भी प्रकार का कोई जीएसटी व अन्य कर नहीं जोड़ा होता है। खरीदारी करते हुए सोना चांदी के भाव में जीएसटी व अन्य कर अतिरिक्त देना होता है। बाजार से जुड़े एक कारोबारी का कहना है कि कीमती आभूषण की खरीदारी करते वक्त हॉलमार्किंग जरूर देखें। हॉलमार्किंग के जरिये सोना की शुद्धता और असलीयत पहचान की जाती है। आपको अगर सोना-चांदी के भाव की सही जानकारी चाहिए तो आप newstrack.com पर देख सकते हैं।