×

Government Employee Alert: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने पर दफ्तरों में नहीं मिलेगी एंट्री, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

UP Government Employee Alert: यूपी सरकार के मुख्य सचिव ने सीट बेल्ट और हेलमेट के नियम का उल्लंघन करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर भी नकेल कसते हुए सख्त आदेश जारी कर दिया है, जिसके चलते ऐसे कर्मचारियों को अब कार्यालय में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 Feb 2025 1:35 PM IST
UP Government Employees Rules Alert Seat Belt and Helmet Compulsory in Office
X

UP Government Employees Rules Alert Seat Belt and Helmet Compulsory in Office ( Pic- Social- Media)

UP Government Employee Alert: उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ यूपी सरकार हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। बीते दिनों अलग अलग जिलों के जिलाधिकारियों की ओर से पेट्रोल पंप संचालकों को हेलमेट और सीटबेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों को फ्यूल न देने का आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद अब यूपी सरकार के मुख्य सचिव ने सीट बेल्ट और हेलमेट के नियम का उल्लंघन करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर भी नकेल कसते हुए सख्त आदेश जारी कर दिया है, जिसके चलते ऐसे कर्मचारियों को अब कार्यालय में एंट्री नहीं दी जाएगी।

सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने वाले सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय में नहीं मिलेगी एंट्री

यूपी सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने वाले सरकारी कर्मचारियों को सरकारी दफ्तरों में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके लिए मुख्य सचिव मनोज सिंह ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है। जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वाले चालकों पर भी प्रधासं की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाए।

नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश पूर्व में हो चुका है जारी

आपको बताते चलें कि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग अलग जिलों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती करते हुए जिला जिला प्रशासन कि ओर से पेट्रोल पंप संचालकों को खास आदेश जारी किया गया था। इस आदेश में कहा गया था कि दो पहिया वाहन चालक यदि हेलमेट नहीं पहनते हैं और कार चालक यदि सीटबेल्ट नहीं लगाते हैं तो किसी भी पेट्रोल पंप पर उन्हें फ्यूल नहीं दिया जाएगा। हालांकि, इस आदेश का पालन जारी होने के कुछ दिनों तक देखने को मिला लेकिन उसके बाद सामान्य रूप से लोगों को बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के भी फ्यूल दिया जाने लगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story