×

योगी सरकार ने स्कूली बच्चों को दिया तोहफा, खिल गए सबके चेहरे

सर्दी का मौसम आते ही उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए प्रशासन को सक्रिय किया। वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण विद्यालय बंद है, परंतु बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें निःशुल्क स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए शासन से प्रशासन तक सक्रिय दिखा।

Newstrack
Published on: 30 Nov 2020 6:17 PM IST
योगी सरकार ने स्कूली बच्चों को दिया तोहफा, खिल गए सबके चेहरे
X
योगी सरकार ने स्कूली बच्चों को दिया तोहफा, खिल गए सबके चेहरे

कानपुर देहात: बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने द्वीप प्रज्वलित एवं सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बच्चों को खूब पढ़ने, योग करने एवं हरी सब्जी खाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने विचार व्यक्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने अध्यापकों को समय पर विद्यालय आने के विचार निर्देश दिए।

यूपी सरकार ने परिषदीय विद्यालय में बांटे निःशुल्क स्वेटर

सर्दी का मौसम आते ही उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए प्रशासन को सक्रिय किया। वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण विद्यालय बंद है, परंतु बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें निःशुल्क स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए शासन से प्रशासन तक सक्रिय दिखा।

यह भी पढ़ें… बनारस में मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला, न करें किसानों के साथ ऐसी राजनीति

राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल कार्यक्रम के थे मुख्य अतिथि

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजीत सिंह पाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। संविलियन विद्यालय खोजाफूल में 360 बालक-बालिकाओं और संविलियन विद्यालय गुरदही बुजुर्ग201 बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने, हरी पत्तेदार सब्जी खाने और नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस अधीक्षक अभिभावकों को किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने आए हुए अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि आप बालक-बालिकाओं के साथ बिल्कुल भेद ना करें। उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दें। घर पर देखभाल रखे हैं। जब शिक्षित होंगे, तो जागरूक बनेंगे। महिलाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से अगर आपको रास्ते में कोई भी अपराधी दिखे, तो उसे तत्काल टोल फ्री 112 नंबर पर अवगत कराएं।

यह भी पढ़ें… किसानों का बड़ा एलान, धरनास्थल पर बनाएंगे झोपड़ियां, केंद्र सरकार की मुसीबतें बढ़ी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों का किया धन्यवाद

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल आये और छूटे हुए सभी बच्चों को स्वेटर वितरण करें। जब स्कूल खोलें, तब पूरी तन्मयता के साथ बच्चों को पढ़ाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र यादव, शिक्षा अधिकारी शिवबोधन वर्मा, ग्राम प्रधान अनुराधा पाल, अवधेश कुमार दुबे प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमारी, इंदर सिंह सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार ओंकार नाथ कन्हैया कुमार सैयद फरहान,मोहम्मद मारूफ, अखिलेश कटियार आदि लोग मौजूद रहें|

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story