TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छात्रों की सुरक्षा के लिए डिप्‍टी CM लेंगे प्रिंसिपलों की बैठक, हर स्कूलों पर रहेगी नजर

इस बैठक में खुद डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने राजधानी के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्‍त, वित्‍तविहीन मान्‍यता प्राप्‍त यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के सभी स्‍कूलों के प्रिंसपलों से खुली चर्चा करके स्‍कूलों में छात्रों की सुरक्षा और गुणवत्‍ता पूर्ण शिक्षा का एक ब्‍लू प्रिंट तैयार किया जाएगा।

priyankajoshi
Published on: 27 Sept 2017 1:39 PM IST
छात्रों की सुरक्षा के लिए डिप्‍टी CM लेंगे प्रिंसिपलों की बैठक, हर स्कूलों पर रहेगी नजर
X

लखनऊ : स्‍कूलों में छात्रों के साथ हो रहे शोषण, रैंगिंग, मारपीट आदि मामलों को संज्ञान में लेते हुए यूपी सरकार ने एक महत्‍वपूर्ण बैठक बुलाई है।

इस बैठक में खुद डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने राजधानी के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्‍त, वित्‍तविहीन मान्‍यता प्राप्‍त यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के सभी स्‍कूलों के प्रिंसपलों से खुली चर्चा करके स्‍कूलों में छात्रों की सुरक्षा और गुणवत्‍ता पूर्ण शिक्षा का एक ब्‍लू प्रिंट तैयार किया जाएगा।

21 बिंदुओं पर मांगी गई है सूचना

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (मंत्री माध्‍यमिक एवं उच्‍च शिक्षा) के नेतृत्‍व में एक महत्‍वपूर्ण बैठक का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा। यह बैठक दोपहर 2:30 बजे इंदिरानगर स्थित रानी लक्ष्‍मीबाई मेमोरियल स्‍कूल में किया गया है। इसमें राजधानी के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्‍त, वित्‍तविहीन मान्‍यता प्राप्‍त यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के सभी स्‍कूलों के प्रिंसपलों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया गया हैं। इसमें उनसे एक फॉर्मेट पर 21 बिंदुओं पर सूचना के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

इन-इन चीजों पर देना होगा ब्यौरा

इस बैठक में स्कूल का पता सहित नाम, विद्यालय का कोड, मान्‍यता देने वाले बोर्ड का नाम, प्रबंधक का नाम, प्रबंधक का मोबाइल नंबर, प्रबंधक का व्‍हाटसएप नंबर, प्रधानाचार्य का नाम, मोबाइल नंबर, व्‍हाटसएप नंबर, स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक कक्षावार नामांकन की स्थिति, विदयालय का प्रकार( राजकीय, अशासकीय, वित्‍तविहीन) में सीसीटीवी के कैमरों की संख्‍या, बायामैट्रिक की वास्‍तविक स्थिति, अग्‍निशमन यंत्रों की संख्‍या, सुरक्षा गार्डो की संख्‍या, बाउंड्रीवाल की स्थिति, शौचालयों की संख्‍या( बालक/बालिका/स्‍टाफ/ गार्ड/ ड्राइवर व अन्‍य), पेयजल/ आरओ की संख्‍या, कक्षाओं की संख्‍या, अध्‍यापकों की संख्‍या और कर्मचारियों की संख्‍या का ब्‍यौरा देना होगा।

प्रत्‍येक स्कूलों पर नजर

जिला विदयालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस बैठक में राजधानी के हर स्कूल में छात्रों के लिए सुरक्षा और गुणवत्‍ता पूर्ण शिक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही व्हाट्सएप्प पर भी प्रबंधकों और प्रिंसपलों से संवाद का एक नया डिजिटल रास्‍ता तैयार किया जाएगा। इससे हर स्कूलों पर विभाग की सीधी नजर रहेगी।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story