TRENDING TAGS :
योगी सरकार की तैयारी, जानिए ब्लॉक प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों को लेकर प्लान
अगले 2-3 सप्ताह के भीतर ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव करा लिए जाएंगे..
लखनऊ: पंचायत चुनाव की मतगणना खत्म होने के बाद अब नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व पंचों के शपथ ग्रहण और नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)सरकार पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) की समस्त प्रक्रिया को मई माह में संपन्न कराने की तैयारी कर रही है और ऐसा माना जा रहा है कि अगले 2-3 सप्ताह के भीतर ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव (Election)करा लिए जाएंगे, ताकि पंचायतों को पूरी तरह से अपने कार्य को करने का मौका मिले।
राज्य सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी सप्ताह में 14 मई के बाद ब्लॉक प्रमुख और तीसरे सप्ताह में और उसके बाद चौथे सप्ताह में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव की तैयारी की जा रही है और इसकी कार्ययोजना भी बन रही है। जल्द ही उच्च स्तर पर सहमति के बाद इसका प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा, ताकि इस पर मुहर लग सके और पंचायत चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया मई माह में संपन्न हो सके।
सरकार की योजना
इधर खबर है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव संबंधी प्रक्रिया को 14 से 20 मई के बीच और जिला पंचायत अध्यक्ष के संबंधित चुनाव की प्रक्रिया को 20-27 मई के बीच शुरू करने का प्रस्ताव बन रहा है।
इसके साथ ही साथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए 12 मई से 14 मई तक शपथ ग्रहण करने की कार्य योजना बनाई जा रही है। साथ ही साथ यह भी योजना है कि 15 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ ग्राम सभा की पहली बैठक कराने का निर्देश जारी कर दिया जाए, ताकि इस दिन से नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतें अपना कार्यकाल शुरू कर सकें और इसे पंचायतों के कार्यकाल का शुरुआती दिन माना जाए।
हालांकि इस बारे में अभी उच्च स्तरीय सहमति नहीं बनी है, लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि ग्राम पंचायतों के शपथ ग्रहण में उत्तर प्रदेश सरकार अब और देरी नहीं करेगी। माना जा रहा है कि जल्द से जल्द इस संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करके योजना को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा सकती है।
इसको लेकर सियासी दलों की सरगर्मी बढ़ गई है और दल अपने अपने ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने की गुणा गणित में लग गए हैं।