×

UP News: यूपी में 11 IPS अफसरों का तबदला, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले, देखें पूरी लिस्ट

IPS officers Transferred: उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का तबादला (ips officer transfer list today) कर दिया गया है. जिनमें कई पुलिस कप्तान बदले हैं.

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 29 May 2022 12:59 PM IST (Updated on: 29 May 2022 1:00 PM IST)
ips
X

आईपीएस (फोटो-सोशल मीडिया)

IPS officers Transferred: उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का तबादला (ips officer transfer list today) कर दिया गया है. जिनमें कई पुलिस कप्तान (up police captains) बदले हैं. मुख्यालय से जारी की गई लिस्ट (up ips officer transfer list today) के मुताबिक अनिल कुमार सिंह DIG पीएसी लखनऊ, संतोष कुमार सिंह एसीपी वाराणसी, श्लोक कुमार एसएसपी बुलंदशहर, आलोक प्रियदर्शी एसपी रायबरेली, अजीत कुमार सिन्हा एसपी अंबेडकर नगर, तेज स्वरूप सिंह एसपी कानपुर देहात, संकल्प शर्मा एसपी देवरिया, शुभाष पटेल अपर पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, अशोक कुमार राय पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से लखनऊ मुख्यालय संबंध कर दिए गए हैं. हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित को अब एसपी मैनपुरी बनाया गया है. इससे पहले शुक्रवार को भी तीन आईएएस समेत 4 पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया था.









Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story